Bulandshahr Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे वीडियो में एक महिला शिक्षिका क्लासरूम के अंदर बच्चों को पढ़ाना छोड़कर मस्त गाना सुनते हुए बालों में तेल लगाकर चंती करते दिख रही है। वहीं, बच्चे चुपताप बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षिका ने स्कूल का माहौल खराब किया
जानकारी मुताबिक मामला बुलंदशहर स्थित प्राथमिक विद्यालय मूंडाखेड़ा का है। मामले में बीएसए ने तत्काल शिक्षिका को निलंबित करते हुए आगामी जांच के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षिका पर आरोप है कि उन्होंने अभिभावकों से अभद्रता की और छड़ी से पीटते हुए स्कूल का माहौल खराब किया।
रिपोर्ट के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिक्षिका संगीता मिश्रा कक्षा में बैठी दिखाई दे रही है। मेज पर रखे मोबाइल फोन पर फिल्मी गाना बजा रहा है। साथ ही वहां एक ब्लूटूड स्पीकर भी रखा हुआ है। वह कक्षा के अंदर सिर पर तेल लगाकर मालिस कर रही है। जबकि बच्चे बैठे हुए उन्हें देख रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
उन्होंने कहा कि शिक्षिका की इस हरकत के बारे में बच्चों ने परिजन को बताया। हालांकि, इसकी शिकायत लेकर जब दो महिला अभिभावक स्कूल पहुंचीं तो शिक्षिका ने उनसे अभद्रता की। इतना ही नहीं उन्हें छड़ी से पीटते हुए गाली-गलौच की और स्कूल का माहौल खराब किया। इतना ही नहीं महिला शिक्षिका के अन्य मनमानी का भी इस मामले की जांच के दौरान पर्दाफाश हुआ है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार 16 जुलाई को शिक्षिका ने जिला समन्वयक हेमेंद्र मिश्रा द्वारा उन्हें स्कूल में अनुपस्थित पाए जाने पर एटेंडेंस रजिस्टर में लिखी टिप्पणी को क्रॉस कर काट दिया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त सहायक शिक्षिका संगीता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनको खुर्जा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में संबंद्ध कर दिया है।