पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आईसीसीआर ऑडिटोरियम के बाहर शनिवार को एक बीजेपी यूथ लीडर ने एक अन्य व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिस समय यह घटना कैमरे में कैद हुई तब आईसीसीआर ऑडिटोरियम के अंदर ‘मोदी @20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ (Modi@20: Dreams Meet Delivery) किताब पर चर्चा के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
आईसीसीआर ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मुख्य वक्ता थे। जब प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) अपने को खत्म कर रहे थे तो एक भाजपा के एक यूथ लीडर के द्वारा एक व्यक्ति को ऑडिटोरियम से बाहर खींचते हुए देखा गया। सभागार के अंदर मारपीट करने वाले भाजपा नेता की पहचान उत्तरी कोलकाता के यूथ विंग के नेता अभिजीत नाहा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि यूथ विंग के नेता अभिजीत नाहा ने जिस व्यक्ति पर उसने हमला किया उसकी पहचान सब्यसाची रॉय चौधरी के रूप में हुई। अभिजीत ने आरोप लगाया कि सब्यसाची रॉय चौधरी “तृणमूल का आदमी” (Trinamool insider) है। नाहा ने बताया कि कहा कि सब्यसाची ने कई लोगों के साथ पैसे का फर्जीवाड़ा किया है।
यूथ विंग के नेता अभिजीत नाहा ने सब्यसाची रॉय चौधरी के साथ मारपीट करते हुए आरोप लगाया वह टीएमसी (TMC) का आदमी है, जिसने कई लोगों को धोखा दिया है। उसने आईपीएस अधिकारियों के नाम पर कई सारे लोगों से पैसे लिए हैं। हालांकि, ऑडिटोरियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के भाषण के बीच मारपीट की घटना के बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि, सब्यसाची रॉय चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग के लीडर अभिजीत नाहा के द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वह पेशे से एक वकील हैं।
सब्यसाची रॉय चौधरी ने बताया कि वह ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य (BJP leader Samik Bhattacharya) से मिलने आए थे। भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने बताया कि वह सब्यसाची रॉय चौधरी को जानते हैं। चौधरी कार्यक्रम के चलते ऑडिटोरियम पहुंचे थे, ताकि वह उनसे (सब्यसाची) मिल सके।