देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में छिनैती जैसी घटना आम हो गई है। अभी तक इसका जनता इन बदमाशों का शिकार होती रही है। लेकिन अब बदमाशों की चपेट में नेता-मंत्री भी आ गए हैं। दरअसल, सोमवार की शाम को जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय गोयल दरियागंज की ओर से आ रहे थे तो उत्तरी दिल्ली के कोतवाली इलाके में उनका फोन एक बदमाश ने छीन लिया।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विजय गोयल सोमवार की शाम में दरियागंज से लाल किले की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कर एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी और वह किसी से फोन पर बात कर रहे थे। तभी एक बदमाश पैदल पीछे से आया और उनका फोन छीन कर फरार हो गया।

वारदात के तुरंत बाद भाजपा नेता विजय गोयल के पीएसओ ने बदमाश को पकड़ने के लिए पीछा भी किया, लेकिन वह रफूचक्कर हो गया। मामले का पता चलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वारदात से संबंधित इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें एक युवक दिखा जो पूर्व मंत्री का फोन छीनकर भागता हुआ दिख रहा है।

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विजय गोयल ने बताया कि इस घटना के दौरान उनकी कार एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी। उन्होंने कहा, वह अपनी सरकारी कार में थे और कार का शीशा नीचे कर फोन पर बात करने लगे। इसी बीच पीछे की तरफ से एक लड़का आया और फोन छीनकर भाग खड़ा हुआ। पूर्व मंत्री विजय गोयल ने कहा, जब यह घटना हुई तो उनका पीएसओ गाड़ी में मौजूद था।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार में शाम के सात बजे के करीब की है जब पूर्व मंत्री कार से दरियागंज की ओर से आ रहे थे। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि कार की खिड़की थोड़ी से खुली हुई थी और पूर्व मंत्री फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक छिनैती कर भागते हुए फुटेज में कैद हुआ है। पीएसओ की शिकायत के बाद हमने युवक को पकड़ लिया है और फोन की बरामदगी के लिए छानबीन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, साल 2019 में उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स और मोबाइल झपट लिया था। तब भी छिनैती के बढ़ रहे मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस की भारी किरकिरी हुई थी।