मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बीजेपी के पूर्व वन मंत्री विजय शाह के स्वगात के लिए चिकन पार्टी रखी गई थी। पिकनिक के लिए कोर एरिया में आग जलाई गई। जबकि वहां आग जलाना मना है। वहां चिकन-बाटी और भर्ता के लिए बैगन पकाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा नेता विजय शाह कथित तौर पर नर्मदापुरम जिले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर पिकनिक मना रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद वन्यजीव अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो में शाह अपने एक मित्र से कहते हुए नजर आ रहे हैं, साईं पिकनिक तो आज है, शानदार पिकनिक है”। वहीं दो अन्य लोग चिकन और भर्ता पकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वर्दी पहने कई अधिकारियों को देखा जा सकता है। जो वहां की निगरानी कर रहे हैं। वहीं कुछ कुर्सी की व्यवस्था कर रहे हैं।

जांच में जुटे अधिकारी

मामले में मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने हमारे सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम उन हालातों के बारे में जानकारी जुटा रहे है जब वीडियो शूट किया गया। हम यह पता लगा रहे हैं कि पार्टी के दौरान किन नियमों को दरकिनार किया गया। टाइगर रिजर्व के अंदर पर्यटक क्षेत्र भी हैं। हम इस मामले में किसी भी शख्स की जांच नहीं कर रहे हैं। फिलहाल सिर्फ वीडियो से जुड़ी परिस्थितियों की जांच की जा रही है।”

बीजेपी विधायक शाह ने क्या कहा

वहीं बीजेपी नेता शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा “वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। वहां एक चौकीदार का कच्चा घर (झोपड़ी) है। पहले यहां चौकीदारों के लिए बाथरूम तक नहीं था। जब मैं वन मंत्री था तो वॉचटावर बनाने के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए थे। उन्होंने मुझे बुलाया था। मैंने सिर्फ उनसे पूछा था कि वे क्या बना रहे हैं। मैं चिकन भी नहीं खाता। उन्होंने मुझसे लंच करने को कहा और मैं तैयार हो गया। वीडियो मैंने ही शेयर की थी। यह दो-तीन पुराना वीडियो है। मैं यहां मंत्री के रूप में कई बार आया हूं “।

रिपोर्ट के अनुसार, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अधिकारी मामले में एरिया डायरेक्टर निदेशक कृष्णमूर्ति और अन्य की भूमिका की जांच कर रहे हैं। इस मामले को वन्यजीव कर्मचारी अजय दुबे ने उजागर किया। उन्होंने पत्र लिखकर शिकायत की थी कि विधायक और उनके दोस्त प्रतिबंधित पर्यटन क्षेत्र में बाघ देखने गए थे और वहां वन विभाग की गाड़ियां बाघ के पास खड़ी थीं, यह सरासर लापरवाही है। इसके अलावा शाह के स्वागत के लिए प्रतिबंधित चीजों के साथ चिकन-मटन पार्टी की गई। मामले में अजय दुबे ने सख्त कार्रवाई की मांग की।