बिहार के पटना से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां प्राइवेट पारस अस्पताल में पैरोल पर बाहर आए हत्या के दोषी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। चंदन कुमार अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था, वह अस्पताल के बेड पर सो रहा था, उसी समय ही उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत है। घटना का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल है। बैखौफ बदमाश आसानी से अस्पताल के अंदर घुस आते हैं, उनका चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है, वे शोर मचाते हुए हाथ में बंदूक लेकर अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि पटना के पारस अस्पताल की सिक्योरिटी काफी टाइट मानी जाती है, यहां 5 अपराधी पिस्टल लेकर घुस आए और अस्पताल के बेड पर कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोली मारकर फरारा हो गए। इसके बाद वे बंदूक लहराते हुए अस्पताल के बाहर गए और फिर बाइक पर बैठकर फरारा हो गए।

सरकारी महिला टीचर ने स्कूल के अंदर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर दे दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट, हैरान कर रही वजह

रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद आरोपियों ने पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी को बृहस्पतिवार को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बक्सर जिले के निवासी चंदन इलाज के लिए अस्पताल गया था। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया आरोपी चंदन बेऊर जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल गया था।’’

उन्होंने आगे आगे कहा, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना के एक निजी अस्पताल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक शख्स को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब वह अस्पताल में इलाज के लिए आया था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था।’’ अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि शख्स को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। पटना SSP ने बताया कि चंदन एक कुख्यात अपराधी था। वह 10 से ज्यादा मर्डर केस में आरोपी था। मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।

तुम्हारी शिफ्ट मुझे अकेला करती है… गर्लफ्रेंड के सीने में 20 बार 3 चाकुओं से गोदा, सिर काटकर तौलिया में छिपाया और… मंजर देख खडे़ हो गए रोंगटे

किसने मारी गोली?

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा का कहना है कि ‘चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों केस दर्ज थे। एक मामले में चंदन सजायाफ्ता भी है। चंदन इतना दुर्दांत अपराधी है कि इसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इलाज के कारण पेरोल दिया गया था। चंदन के विरोधी गुट ने गोली मारी है।’ इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, लोगों का कहना है कि इस समय भी बिहार में गुंडा राज चरम पर है।

बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?’’- तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया, ‘‘सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली। बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?’’

”राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है”- पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी आरोप लगाया कि इस गोलीबारी ने नीतीश कुमार सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। मैं राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करूंगा। अपराधियों को उनकी जाति के आधार पर मारा जा रहा है।’’ यादव अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

शाहपुर में भी शख्स पर हथियार से हमला-

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक अलग घटना में, बृहस्पतिवार सुबह पटना के शाहपुर इलाके में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की उसके घर के बाहर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शुभम उर्फ बंटी के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि उस व्यक्ति की घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। शुभम पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।’’

पटना सिटी पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया, ‘‘शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।’’ उन्होंने आगे बताया कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

यहां देखें सीसीटीवी वीडियो-