Darbhanga Murder News: बिहार के दरभंगा जिला में एक पिता ने खुद अपनी बेटी का सुहाग उजाड़ दिया। इंटर कास्ट मैरिज से नाराज पिता ने दामाद की बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार (5 जुलाई) की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हंगामा मचा हुआ है। वहीं, पति की हत्या के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। विलाप करती हुई युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसकी बातें सुनकर दिल दहल जा रहा है।

‘मैं पहली बार ऐसे ससुराल आई हूं’

एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें युवती कहते सुनाई पड़ रही है, “मैं पहली बार ऐसे ससुराल आई हूं। हमने कहा था कि कलेक्टर बनने के बाद लाल बत्ती वाली गाड़ी से आएंगे, एंबुलेंस की लाल बत्ती वाली गाड़ी में नहीं आना था।” वीडियो में वह अपनी ननद को पूछते दिख रही है कि अब आप किसे राखी बांधेंगी। वहीं, वो उन लोगों का धन्यवाद भी कर रही है, जिसने उसके पति को गोली मारने के बाद उसके पिता की जमकर पिटाई की।

दरअसल, बीते दिनों दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बीएससी (नर्सिंग) सेकेंड ईयर के छात्र राहुल कुमार (25) को उसकी नवविवाहित पत्नी तन्नू प्रिया, जो नर्सिंग की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी, के सामने ही नजदीक से गोली मार दी गई थी। गोली तन्नू के पिता ने मारी थी। बताया जा रहा है कि तन्नू का परिवार राहुल के साथ उसके इंटरकास्ट मैरिज से नाराज था।

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के बाद राहुल के साथी छात्रों ने तन्नू के पिता प्रेमशंकर झा की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि डीएमसीएच से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया जा रहा है।

बेरहमी से पीटा, बिजली के झटके दिए… सरकारी स्कूल में रैगिंग का दिल दहलाने वाला मामला, 5 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल और तन्नू की शादी चार महीने पहले हुई थी। वे एक ही हॉस्टल की अलग-अलग फ्लोर पर रहते थे। पति की हत्या से सदमे में डूबी तन्नू ने बताया कि उसने बीते मंगलवार की शाम हुडी पहने एक आदमी को राहुल के पास आते देखा और फिर उसे एहसास हुआ कि वह उसके पिता थे।

उसने कहा, “उनके पास बंदूक थी। वह मेरे पिता, प्रेमशंकर झा थे। उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरे पति के सीने में गोली मार दी। मेरे पति मेरी गोद में गिर पड़े।” तन्नू ने कहा कि उसके पिता ने राहुल को गोली मारी, लेकिन उसका पूरा परिवार इस साज़िश में शामिल था। उसने कहा, “हम अदालत भी गए थे और कहा था कि मेरे पिता और मेरे भाई मुझे और मेरे पति को नुकसान पहुंचा सकते हैं।”

अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल

गोलीबारी के बाद, राहुल के दोस्तों और हॉस्टल के अन्य छात्रों ने प्रेमशंकर की पिटाई की और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तस्वीरों में अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है क्योंकि पुलिस राहुल के लिए न्याय की मांग कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रही थी। पुलिस छात्रों को अस्पताल से बाहर खदेड़ती हुई दिखाई दे दी।

थप्पड़ मारे, दांत काटा और दीवार में दे मारा सिर… नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची पर ढाया कहर, खून खौला रहा CCTV फुटेज

दरभंगा के ज़िला मजिस्ट्रेट कौशल कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस का एक बड़ा दल मौके पर मौजूद था। मीडिया से बात करते हुए, रेड्डी ने कहा, “हमें सबसे पहले सूचना मिली कि बीएससी (नर्सिंग) के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।”

उन्होंने कहा, “बाद में, हमें पता चला कि उसने और एक साथी छात्रा ने प्रेम विवाह किया था। उसके पिता आए और उसे गोली मार दी। अस्पताल में हाथापाई हुई क्योंकि छात्र स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रेमशंकर का इलाज नहीं करने दे रहे थे। उसे अब पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया जा रहा है। हम मामला दर्ज करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”