बिहार के बेगूसराय से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गए दारोगा और होमगार्ड को शराब माफिया ने ऑल्टो कार से कुचल दिया। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल पर हुई। पुलिस की टीम सड़क किनारे छापेमारी कर रही थी। टीम गाड़ियों की चेकिंग करने के लिए सड़क पर खड़ी थी। तभी शराब ले जा रही एक ऑल्टो कार तेज रफ्तार में आई और सब इंस्पेक्टर खमास चौधरी को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे सब इंस्पेक्टर ही मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ में गया होमगार्ड जवान भी बुरी तरह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोश है।

बेगूसराय के एसपी ने क्या कहा

घटना पर योगेन्द्र कुमार (SP) बेगूसराय ने कहा कि थानाध्यक्ष नावकोठी को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से शराब ले जाई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद रात्रि गस्ती गाड़ी को भेजा गया। रात 12:30 बजे ऑल्टो कार को रोकने के लिए छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। पुल पर दरोगा खामस चौधरी अन्य 3 होम गार्ड जवानों के साथ चेकिंग के लिए खड़े थे।

ऑल्टो कार वाले ने पुलिस की गाड़ी देख अपनी स्पीड बढ़ा दी और दरोगा खामस चौधरी को टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। एक अन्य होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है, उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल SDPO बखरी के नेतृत्व में विशेष टीम बना दी गई है। टीम ने ऑल्टो गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

होमगार्ड ने बताया क्या हुआ था

घटना में घायल होमगार्ड ने बताया, कल रात 12 बजे मैं अन्य 3 होम गार्ड्स जवानों के साथ चेकिंग कर रहा था। पीछे से ऑल्टो कार ने हमें टक्कर मारी… हमले में एक अधिकारी(खामस चौधरी) की मौत हो गई है। ”