पूरे देश में कोरोना का कहर बरप रहा है। इस बीच बिहार के एक आइसोलेशन सेंटर का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि आइसोलेशन सेंटर में एक मरीज शराब पी रहा है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो गोपालगंज जिले का है। यह आइसोलेशन सेंटर गोपालगंज के मांझागढ़ थाना के सिद्ववलिया गांव में स्थित है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि आइसोलेशन सेंटर में एक मरीज शराब पी रहा है और मुस्कुरा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया है।

17 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक कई लोगों ने देखा है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो वायरल होने के बाद यहां के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने जांच के आदेश दिये हैं।

बिहार में साल 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है, ऐसे में आइसोलेशन वार्ड के अंदर शऱाब कैसे आया? इसकी जांच कराने का आदेश यहां एसपी ने दिया है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि आइसोलेशन सेंटर में शराब किसने पहुंचाई? वीडियो की सत्यता की जांच भी कराई जा रही है।

कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिधवलिया थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम महम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित झझवां आइसोलेशन सेंटर में छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी देर शाम तक चली। उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गयी छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ? इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।

वायरल तस्वीर में बेड पर बैठा कोरोना संक्रमित मरीज हाथ में प्लास्टिक की ग्लास में शराब और शराब का पैकेट लिए नजर आ रहा है। शराब पार्टी की वायरल तस्वीर सामने आने के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने साफ किया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।

पुलिस टीम ने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती एक-एक मरीज से भी पूछताछ की है। पुलिस के अलावा सिधवलिया बीडीओ, स्वास्थ्य विभाग की टीम और अन्य अधिकारियों ने भी आइसोलेशन सेंटर में जाकर तफ्तीश की है।