Bengaluru News: बेंगलुरु में बुधवार को रेलवे पुल के पास एक फटा हुआ नीला सूटकेस मिला। जब लोगों ने उसे खोलकर देखा तो सन्न रह गए। उसमें एक महिला का शव, जिसकी हत्या किए जाने का शक है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय निवासियों ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में पुराने चंदपुरा रेलवे पुल के पास सूटकेस पाया।

चलती ट्रेन से सूटकेस फेंकने का शक

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को शक है कि इसे चलती ट्रेन से फेंका गया था। एक अधिकारी ने कहा, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई थी और शव को सूटकेस में भरकर चलती ट्रेन से फेंका गया था। हमें शव पर कोई पहचान दस्तावेज नहीं मिला है और हम महिला के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे उसका नाम, उम्र और वह कहां की रहने वाली थी।”

यह भी पढ़ें – Dumka Gangrape: शादी में आई किशोरी से गैंगरेप, हथियार के बल पर साथ ले गए थे आरोपी, पांच गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस FIR दर्ज कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु ग्रामीण) सीके बाबा ने कहा, “हमने अपनी जांच शुरू कर दी है। ऐसा प्रतीत होता है कि सूटकेस रेलवे की संपत्ति से फेंका गया था, संभवतः चलती ट्रेन से। हालांकि ऐसे मामले आम तौर पर रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, लेकिन हम इसमें शामिल हैं क्योंकि घटना का संबंध हमारे क्षेत्र से हो सकता है।”

यह भी पढ़ें – नाबागिल प्रेमी ने महिला के आंखों के सामने ढाई साल की बिटिया से किया रेप, हालत बिगड़ी तो पहुंचाया अस्पताल, मौत

उन्होंने कहा, ” सूटकेस में केवल शव था – कोई पहचान पत्र या व्यक्तिगत सामान नहीं मिला। लड़की कम से कम 18 साल की लग रही है, लेकिन उसकी पहचान अज्ञात है।” मार्च में इसी तरह के एक मामले में, 32 वर्षीय महिला गौरी अनिल सांबेकर का शव बेंगलुरु के हुलीमावु में एक घर में सूटकेस में भरा हुआ मिला था।

महिला के पति राकेश सांबेकर को पुणे से गिरफ्तार किया गया था और उसने कथित तौर पर उसके माता-पिता को फोन करके हत्या की बात कबूल की थी। महाराष्ट्र के रहने वाले इस जोड़े की शादी दो साल पहले हुई थी और वे जनवरी में बेंगलुरु चले गए थे। राकेश एक आईटी फर्म में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते थे, जबकि गौरी नौकरी की तलाश में थीं।