पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच मचे सियासी घमासान के बीच बंगाल के मंत्री उदयन गुहा के एक बयान ने पारा और हाई कर दिया है। बंगाल सरकार में मंत्री उदयन गुहा ने कहा है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने “चूड़ी नहीं पहनी है” और अगर उनमें से एक पर भी हमला किया गया तो भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की पिटाई की जाएगी।

दिनहाटा से विधायक हैं गुहा

मंत्री उदयन गुहा की ऐसी चेतावनी कोलकाता और हावड़ा में भाजपा की रैलियों के हिंसक होने के तुरंत बाद सामने आई है। उदयन गुहा, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा से विधायक हैं। उदयन गुहा ने यह बात मंगलवार को सीतलकुची में एक पार्टी की बैठक के दौरान कही।

गुहा ने कहा- हमने चूड़ियां नहीं पहनीं..

उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री गुहा ने कहा कि “हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अगर मेरे लड़कों पर हमला किया जाता है तो हम बेकार नहीं बैठेंगे। उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर उन्होंने हम में से किसी एक को भी पीटा तो हम उनमें से दो को पीट-पीट कर मारेंगे।”

भाजपा ने गुहा के बयान पर किया पलटवार

भाजपा ने कहा कि तृणमूल नेताओं से इस तरह के बयानों की काफी उम्मीद है जो “अमर्यादित भाषा” बोलते हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, “जितना ज्यादा टीएमसी के काले कारनामों का पर्दाफाश हो रहा है उतना ही उनके नेता हताश हो रहे हैं और हताशा में इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।”

नबन्ना मार्च के दौरान हुआ बवाल

बता दें कि, इस वक्त पश्चिम बंगाल की सियासत में सत्ता और विपक्ष आमने-सामने हैं। 13 सितंबर को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने नबन्ना मार्च निकाला था। हालांकि, भाजपा के इस मार्च को पुलिस प्रशासन ने मंजूरी नहीं थी। ऐसे में कई जगहों पर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। वहीं, पुलिस ने कई सारे प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके बाद कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।