Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीते दिनों एक शादी में तब जमकर बवाल हुआ था, जब जयमाला के वक्त एक महिला स्टेज पर पहुंच गई थी और दूल्हे को अपना पति बताते हुए हंगामा किया था। हंगामे की वजह से शादी टूट गई थी और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि, अब दूल्हे ने भी पूरे मामले में अपना पक्ष रहा है।
दूल्हे ने क्या आरोप लगाए?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो में दूल्हे को अपनी कहानी शेयर करते हुए देखा जा सकता है। दूल्हे ने कहा कि मेरे घर से जाने के अगले ही दिन उसने मांग से सिंदूर हटा दिया, मंगलसूत्र उतार दिया और ‘Now Feeling Good’ (अब अच्छा लग रहा) का स्टिकर लगाकर स्टेटस लगा दिया।
दूल्हे ने आगे अपनी पहली पत्नी को पैसे भेजने के सबूत दिखाते हुए कहा कि मैं हर महीने 30 हजार रुपये भेजता था। जैसे ही पैसे भेजता था वैसे ही लव यू स्वीटहार्ट का मैसेज आ जाता था। शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, मामला अभी स्थानीय थाने में है और पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है।
‘उसकी पत्नी तो मैं हूं…’, डिलीवरी बॉय ने गुपचुप रचाई दो शादी, एक फोन कॉल से खुल गई सारी पोल, दोनों पत्नियों ने किया यह काम
बता दें कि बस्ती में एक महिला ने बीते दिनों उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा था। वह पुलिस के साथ समारोह में पहुंच गई थी। जयमाला समारोह के दौरान, महिला ने दूल्हे पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाया और हंगामा मचा दिया। वह फूट-फूट कर रोने लगी।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार दुल्हन के परिवार ने उसे शांत करने की कोशिश की। वजह पूछने पर उसने कहा – मेरी शादी इस आदमी से 3 साल पहले हुई थी। मेरे पास शादी की तस्वीरें, वीडियो और मैरिज रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है। हालांकि, आदमी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा – मैं इस महिला को नहीं जानता, मेरी कभी शादी नहीं हुई।
पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इस बीच, महिला के आरोप सुनकर दुल्हन भड़क गई। उसने शादी करने से इनकार कर दिया और मंडप छोड़कर चली गई। कुछ देर बाद, बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव में हुई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
