यूपी के बरेली के थाना आंवला की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के एक मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से लूट का माल बरामद करने के अलावा अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनके खिलाफ पहले से 13 अपराधिक मामले चल रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के जुर्म कबूल करने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
तमंचे दिखाकर की थी लूट
थाना आंवला के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि 28 नवंबर को अलीगंज रोड पर रेलवे फाटक के पास मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने मोहब्बतगंज गौटिया के रहने वाले पुष्पेंद्र से कल्पवट फार्म हाउस के पास से उसका ई-रिक्शा मय माल के तमंचे दिखाकर लूट लिया था। ई-रिक्शा में सात यूरिया के कट्टे लदे हुए थे। बदमाशों ने उसका उसका मोबाइल और जेब में रखी नकदी भी लूट ली थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामले दर्ज करके जांच शुरू की थी।
आरोपियों ने की फायरिंग
थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहजुइया मोड़ पर मंगलवार की शाम को आरोपियों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लक्ष्मण, विजय चौधरी और जबरपाल शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर लूट का सामान बरामद करने के अलावा उनके पास से तीन तमंचे और कारतूस आदि भी बरामद किए गए हैं। घटना मंे इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
बरेली में लगातार 9 महिलाओं की हत्या से सनसनी, सिर के पीछे चोट
बरेली में गला घोंट कर महिलाओं की हत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में खेत से चारा लेकर लौट रही एक और महिला की कथित तौर पर साड़ी से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि पांच महीने में महिलाओं की समान तरीके से हत्या करने की यह नौवीं घटना है। बरेली जिले के शीशगढ़ और शाही आदि थाना क्षेत्रों में पांच माह के भीतर अधेड़ उम्र की महिलाओं की साड़ी और चुनरी से गला घोंट कर हत्या करने की एक के बाद एक करीब नौ घटनाएं सामने आई हैं।