कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 24 वर्षीय महिला पर तेजाब से हमला करने वाले व्यक्ति को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कई टीमें उसकी दो सप्ताह तक तलाश कर रही थी। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी नागेश बाबू को तमिलनाडु के एक आश्रम से गिरफ्तार किया है। तेजाब फेंकने के मामले में आरोपी बाबू महिला के चाचा के घर पर बतौर किरायेदार रह रहा था।
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, महिला पर एसिड फेंकने का आरोपी नागेश बाबू बीते दो हफ्ते से फरार था। पुलिस ने नागेश बाबू को तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के एक आश्रम से गिरफ्तार किया, जहां वह एक साधू के वेश में रह रहा था। आरोपी महिला के चाचा के घर पर बतौर किरायेदार रह रहा था और प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के बाद उसने महिला पर एसिड अटैक कर दिया था।
घटना के मुताबिक, शहर के हेग्गनहल्ली निवासी 34 वर्षीय नागेश बाबू एक छोटी सी कपड़ा फैक्ट्री चलाता है। बीते 28 अप्रैल को महिला मगदी रोड पर सुनकदकट्टे में काम पर जाने के दौरान सीढ़ियां चढ़ रही थी, तभी उसने कथित तौर पर पीछे से उस पर तेजाब फेंक दिया। जब महिला जमीन पर गिर गई और जन बचाने के लिए भीख मांगती रही लेकिन बाबू ने कथित तौर पर उस पर तेजाब डालना जारी रखा।
जानकारी के अनुसार, आरोपी नागेश बाबू ने वारदात को अंजाम देने के समय दस्ताने पहने हुए थे। घटना में गंभीर रूप से झुलस चुकी महिला अभी भी शहर के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस के मुताबिक बाबू सात साल से महिला के चाचा के घर पर बतौर किराएदार रह रहा था। आरोपी काफी समय से लड़की का पीछा कर रहा था।
घटना से पहले एम कॉम ग्रेजुएट महिला ने आरोपी नागेश बाबू के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था और अपने चाचा से शिकायत की थी। ऐसे में लड़की के चाचा ने कुछ महीने पहले उसे घर खाली करने के लिए कहा था। पुलिस ने कहा कि, शिकायत के बाद भी आरोपी बाबू उसका पीछा करता रहा। पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था।