उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव में एक शख्स ने तलवार से गला रेतकर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया। महिला के शरीर से पूरे दिन खून निकलता रहा, शाम को जब सास घर लौटी और दरवाजा खोला तो वे सन्न रह गईं। उन्होंने खुद पुलिस को फोन किया और पुलिस को घटना की जानकारी देकर बुलाया। जघन्य मामले की जानकारी पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी।

मामले में मटौंध थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप सिंह ने बताया कि मरौली गांव में रविवार की शाम दीपू सिंह (33) ने तलवार से अपनी पत्नी प्रियंका सिंह (30) का गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से दीपू फरार है।

खून से लथपथ शव, सास ने पुलिस को फोन कर दी जानकारी

उन्होंने आगे बताया कि घटना के समय दंपति के अलावा घर में कोई नहीं था। देर शाम प्रियंका की सास जब घर आई और खून से लथपथ उसका शव देखा, तब पुलिस को सूचित किया। सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्जकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी दीपू की तलाश की जा रही है।

दर्ज तहरीर के हवाले से एसएचओ ने बताया कि दीपू शराब पीने का आदी है और नशे को लेकर दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

International Crime News: पूरी घटना में पुलिस ने बताया कि जारा कादिर नाम की महिला जिसकी उम्र 20 साल थी, पिछले हफ्ते अचानक लापता हो गई थी। वो गर्भवती थी।