आजकल यूपी पुलिस अपने अलग अंदाज में नजर आ रही है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर शेखी बघारने, स्टंट करने और हथियारों का प्रदर्शन करने वालों की शामत आई हुई है। दरअसल मामला आगरा से सामने आया है, जहां कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में चढ़कर बीच हाइवे में तलवार लहरा रहे थे; लेकिन जब वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने धर दबोचा तो बोले कि वह जोश में यह स्टंट कर बैठे।

जब आगरा में कमलानगर के पास आगरा-मथुरा हाईवे पर स्टंट करते और तलवार लहराते हुए यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान ले लिया। जिसके बाद गाड़ी के नंबर पुलिस उन युवकों तक पहुंची, जो स्कार्पियों के गेट पर लटककर स्टंट करने के साथ हथियार हवा में लहरा रहे थे। आगरा की हरी पर्वत पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए चार युवकों को पकड़ने के साथ गाड़ी का भी चालान कर दिया।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक काली स्कॉर्पियो सड़क पर सरपट दौड़ रही है और चार युवक वाहन की खिड़की खोलकर तलवारें लहरा रहे हैं। बीच हाइवे पर इस तरह हथियारों का प्रदर्शन और स्टंट कर दूसरे की जान को जोखिम डालने वाले कृत्य का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया। इसके अलावा यह वीडियो सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे पर भी कैद हो गया।

आम जन के बीच दबंगई और रसूख दिखाने के चलते बनाये गए इस वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना युवकों की गले की फांस बन गया। वीडियो वायरल होते ही इस पर आगरा पुलिस ने संज्ञान ले लिया था। जिसके बाद युवकों की धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई। फिर गाड़ी के नंबर के जरिये पुलिस उन युवकों तक जा पहुंची और गाड़ी समेत उन्हें पकड़ लिया था।

पुलिस द्वारा दबोचे जाने के बाद उन युवकों की सारी हेकड़ी हवा हो गई। युवकों को लगा कि गलती हुई है तो उन्होंने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह भरोसा दिलाएं कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। युवकों द्वारा स्टंट किए जाने एवं उनके द्वारा माफी मांगे जाने वीडियो आगरा पुलिस ने अपने ट्विटर पर भी डाला है।