उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनीसनीखेज खबर समाने आई है। यहां हाइवे किनारे खड़ी एक कार में पुलिस को व्यापारी का गला कटा हुआ शव मिला। पुलिस ने देखा कि हाइवे किनारे एक कार में तेज गाना बज रहा था। इंजन भी चालू था। जब पुलिस जांच करने के लिए पास पहुंची तो देखा कि ड्राइवर की सीट पर व्यापारी का शव पड़ा हुआ था। उसका गला कटा हुआ था। हैरानी की बात यह है कि व्यापारी के हाथ में खून से सना चाकू था। तो क्या व्यापारी ने चाकू से खुद का गला रेत लिया? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चालू कार के अंदर तेज आवाज में बज रहा था गाना

जांच में मृतक की पहचान मोतीगंज के गल्ला व्यापारी (विभिन्न प्रकार के उत्पादों के निर्माता, आयातक और खुदरा विक्रेता) मनु अग्रवाल के रूप में की गई। वे 40 साल के थे। दरअसल, मंगलवार रात करीब 8.30 बजे गश्त के दौरान पुलिस को हाईवे की सर्विस रोड पर एक क्रेटा कार खड़ी दिखी। पुलिस ने पाया कि कार का इंजन, लाइटें और ए.सी. चालू था। इतना ही नहीं कार में तेज आवाज में गाने भी बज रहे थे। जांच करने पर पुलिस ने देखा कि ड्राइवर की सीट पर एक शव पड़ा हुआ था। जिसका गला कटा हुआ था।

लंबी बीमारी के कारण अवसाद में थे व्यापारी

मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “शख्स के हाथ में खून से सना चाकू भी देखा गया।” वहीं परिवार का कहना है कि लंबी बीमारी के कारण मृतक अवसाद में था। रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के रहने वाले मनु अग्रवाल की मोतीगंज में दुकान थी। उनकी शादी को 14 साल हो गए थे और उनके तीन बच्चे थे। मंगलवार को वह रोजाना की तरह सुबह 10 बजे घर से दुकान के लिए निकले। शाम को वह 6 बजे दुकान से निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे। इसके बाद शाम को उनका शव कार के अंदर पाया गया।

मनु के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे लंबी बीमारी के कारण अवसाद से पीड़ित थे। प्रथम दृष्टया पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इसलिए इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं व्यवसायी की हत्या तो नहीं की गयी है। फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वायड द्वारा कार की जांच की गई। फिलहाल पुलिस कारोबारी के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने का इंतजार कर रही है।