UP Crime: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में मनचलों की हरकतों से 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त से बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस एनकाउंटर में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरे आरोपी अरबाज का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया है।

शुक्रवार को जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में इंटर की छात्रा स्कूल से साइकिल द्वारा घर लौट रही थी। रास्ते में हीरापुर पहुंचने पर पीछे से बाइक सवार आए मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा। इससे छात्रा का बैलेंस बिगड़ गया। वह साइकिल सहित सड़क पर गिर गई। वहीं, पीछे से आई दूसरी बाइक ने छात्रा को टक्कर मार दी।

घटना के बाद छात्रा को अस्‍पताल लाया गया, लेकिन चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। चिकित्‍सकों ने बताया कि छात्रा के सिर और जबड़े में चोट आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया था।

छात्रा के परिजनों का कहना है कि मनचले पहले भी छेड़छाड़ कर चुके हैं, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि छात्रा को जिस बाइक ने रौंदा है वह भी शोहदों का साथी था। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों शोहदे विशेष समुदाय से आते हैं।

मृतक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बायोलॉजी की छात्र थी। पढ़ाई में बेहद अच्छी थी और डॉक्टर बनना चाहती थी। पिता ने बताया कि मौखिक तौर पर पुलिसवालों से एक हफ्ते पहले इन मनचलों की हरकतों को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुध नहीं ली, अगर उस वक्त कार्रवाई हुई होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

घटना के बाद अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया था कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद स्थानीय निवासियों प्रदर्शन भी किया। जिनका कहना था कि पुलिस लड़कियों को निशाना बनाने वाले आरोपियों को नियंत्रित करने में विफल रही है।