Smart Phones lost in Arun Jatiley Funeral: देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित निगम बोध घाट पर जब देश के तमाम दिग्गज पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को अंतिम विदाई दे रहे थे, तभी जेबकतरों ने 11 नेताओं को चपत लगा दी। इन जेबकतरों ने जिन लोगों के स्मार्टफोन पर हाथ साफ कर दिया उनमें मोदी सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो और पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला समेत 11 लोग शामिल हैं। इस घटना ने पहले से सवालों के घेरे में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर और गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पतंजलि प्रवक्ता बोले- पकड़ सकते हैं तो पकड़ लेंः तिजारावाला ने ट्विटर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए चोरी हुए फोन की लोकेशन शेयर की और लिखा, ‘पकड़ सकते हैं तो पकड़ लें।’ तिजारावाला ने सिलसिलेवार कई ट्विट्स के जरिये अपने फोन की लोकेशन शेयर की और लिखा, ‘दिनभर मेरा फोन कहां-कहां गया इसकी पूरी जानकारी दे रहा हूं।’

कुरियर से मंगाया था किराने का सामान, अंदर से निकला साढ़े 5 फीट का खौफनाक कोबरा, देखें वीडियो

‘मेरा फोन भी मुझे अंतिम प्रणाम कर गया:’ इसके साथ ही तिजारावाला ने लिखा, ‘दुखी मन के साथ जब सब अरुण जेटली जी को अंतिम प्रणाम कर रहे थे तभी यह फोटो जिस फोन से लिया गया वह भी मुझे अंतिम प्रणाम कर गया। दुखद है कि निगम बोध घाट पर मेरा, पूर्व मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो जी और नौ अन्य लोगों के फोन चोरी हो गए।’

National Hindi Khabar, 27 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

बिजली के तारों में उलझा प्राइवेट जेट, चंद मिनटों में धुआं-धुआं, सवार थे छह लोग, पूरी खबर के लिए क्लिक करें

तिजारावाला के ट्वीट पर बोले बाबुल सुप्रियोः तिजारावाला के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘चोरी नहीं दादा। बहुत स्मार्ट तरीके से जेब काट गया। मैंने उस लड़के का हाथ भी पकड़ा था लेकिन हाथ फिसल गया।’ बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जेबकतरों का आतंक चरम पर है। जब वीवीआईपी मूवमेंट वाली जगह पर दिग्गज लोगों के सामान सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का हाल समझा जा सकता है।