टी20 विश्व कप में हमारे देश की क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मैच हार कर क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया। उम्मीद थी कि टीम शानदार प्रदर्शन कर यह कप अपने नाम करेगी, क्योंकि इस कप के शुरुआत में ही टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि खेल में हर बार, हर खिलाड़ी को सफलता ही मिले, यह भी संभव नहीं।

खेल के मैदान में जब दो टीमें खेलने के लिए उतरती हैं तो एक को जीत और दूसरी को हार मिलती है, इसलिए खेल को खेल की भावना से ही देखना चाहिए। मगर ऐसा लग रहा है कि हमारे देश की क्रिकेट टीम ने अपनी कमियों को नहीं सुधारा। सेमीफाइनल में बहुत ही लापरवाही से खेली।

इस बार के विश्व कप में हमारी टीम के रन रेट की बात की जाए तो यह कुछ खास नहीं रहा, इसलिए यह कहना भी उचित है कि टीम में कुछ कमियां जरूर थीं। उम्मीद है कि अगले विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए देश की टीम और टीम को चुनने वाले अभी से उचित तैयारी शुरू कर देंगे।

  • राजेश कुमार चौहान, जालंधर