मोदीजी पहले तो मन ही मन मुस्कुराए

फिर बोले तनकर आठ महीने बाद कि

धार्मिक असहिष्णुता बर्दाश्त नहीं होगी अब

बोले तो ऐसा नहीं कि हिंदी में बोले

अंगरेजी में बोले

तो मीडिया को पक्का भरोसा हो गया

कि भैया अब की बार तो सच ही बोले

इससे इतना हर्ष हुआ,

इतना हर्ष हुआ मीडिया को

कि बस हार्ट फेल होते-होते रह गया

बोला मीडिया कि हम कहे थे न,

पहले ही कहे थे

कि एक दिन बोलेंगे, बोलेंगे मोदी

आप ही थे न जो हमरी बात मानते नहीं थे

हमीं निकले न सच

हम जितना जानते हैं मोदीजी को

उतना आप जान ही नहीं सकते कभी

अऊर आप कोसिस भी नहीं किए आज तक

अब तो गा ही दो भैया

जय मोदी, जय मोदी, जय मोदी देवा

माता जा की आरआरएस, पिता केसरिया झंडा

कुर्ता चढ़े, सूट चढ़े

और चढ़े मेवा

जनता तो कष्ट भोगे, सेठ करे सेवा।

 

विष्णु नागर, दिल्ली

 

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta