जब भी पाकिस्तान किसी घरेलू मोर्चे पर विफल होता है तो वह कश्मीर का मसला जोर-शोर से उछाल कर अपनी विफलता को ढंकना चाहता है। ताजा राजनीतिक संकट के मद्देनजर पाकिस्तान की सेना के सामने कमजोर होती नवाज शरीफ सरकार ने भी यही रणनीति अपना ली है। उन्होंने फिर कश्मीर का राग छेड़ना शुरू कर दिया है।

कश्मीर के चुनाव में भारी मतदान ने भी उनकी बौखलाहट को बढ़ा दिया है। अब यह साफ हो चुका है कि कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले लोग न सिर्फ पाकिस्तानी थे, बल्कि उन्हें पाकिस्तान सेना ने आतंकी हमले के लिए प्रशिक्षित भी किया था।

मंदीप यादव, खैरथल, अलवर

 

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta