भाजपा और कांग्रेस से पैसे ले लो, ना मत कहो, लेकिन मतदान ‘आप’ को ही करो’- ऐसा आह्वान अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से किया है! लगता है कि साधन और साध्य की शुचिता के हामी रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अण्णा हजारे के आंदोलन से अरविंद केजरीवाल ने इतनी ही सीख ली है! भ्रष्टाचार का विरोध करना हमारा प्रथम कर्तव्य है- ऐसा केजरीवाल और उनके छाती ठोक कर कहते रहे हैं! लेकिन भ्रष्टाचार का यह केजरीवाल कुलोत्पन्न नमूना अपने आप में ही एक मिसाल है!

आबिद कुरैशी, जाकिर नगर, दिल्ली

 

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta