कोरोना से जंग में कामयाब होने के लिए हम सभी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इस कामयाबी के लिए बिना किसी अवरोध के सभी का सहयोग अपेक्षित है। देशव्यापी बंदी के इतने दिनों बाद आज अभी भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जो सहयोग प्रशासन को चाहिए, वह नहीं मिल रहा है! ऐसे में कोरोना से मुक्ति की पूर्ण कामयाबी जल्दी से जल्दी कैसे मिलेगी, यह प्रश्न उन लोगों के समक्ष है, जो बंदी का न तो पालन करते हैं और पालन कराने वाले सुरक्षाकर्मियों पर हमला करते हैं, स्वास्थ्य कर्मियों को निशाना बनाते हैं। जांच करने वाले को सही जानकारी देने की बजाय अपमानित करते हैं, कई लोग जांच कराने की बजाय छिपे फिरते हैं। ऐसे में हम जल्दी से जल्दी कोरोना से मुक्त होने के लिए कैसे कामयाब होंगे? सहयोग ही कामयाब होने की मूलभूत बुनियाद है, इसे समझना होगा।
’हेमा हरि उपाध्याय, खाचरोद (उज्जैन)
झूठी खबरों से बचें
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर चलने वाली झूठी खबरों ने भी समस्या पैदा कर दी है। ऐसी सूचनाएं और खबरें देख कर लोगो में हड़कंप और डर मच जाता है। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि कर लें।
-नौमान किदवई, लखनऊ</p>
धार्मिक ठिकाने भी दें मदद
कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट से भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी देशों में चिंता है। लगभग सभी देश व्यापार के मामले में एक-दूसरे से लगभग कट चुके हैं। अभी यह बुरा दौर कितने दिन चलेगा, इसका अंदाजा शायद कोई भी नहीं लगा सकता। कोरोना ने कहर बरपा कर लोगों के जीवन को तो खतरे में डाला ही है, देशों की अर्थव्यवस्था को भी चौपट कर डाला है। लेकिन फिर भी इस आर्थिक संकट से देश को उभारने के लिए सभी धर्मों के सभी धार्मिक स्थलों को अपनी जमा धन-दौलत को सरकार के हवाले करना चाहिए, ताकि सरकार इससे देश के कल्याण और कोविड-19 के इलाज पर खर्च कर सके।
-राजेश कुमार चौहान, जलंधर
जांच का दायरा
देश में कोरोना के मामले रोजाना रहे हैं। फिलहाल तो सरकार बंदी करके स्थिति को संभालने में लगी है, लेकिन ऐसा कब तक चलेगा? भारत में भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा जोरशोर से हो रही है, जो काफी हद तक सही रणनीति का परिणाम है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अब कोरोना नियंत्रण में है। लंबी कवायद, जांच और लोगों के सहयोग से इसे काबू कर लिया गया है। समस्या यह है कि भारत में कोरोना की जांच का काम अभी तक कछुए की चाल से चल रहा है। जब तक सरकार जांच का दायरा नही बढ़ाती, तब तक पूर्ण रूप से नही कहा जा सकता कि भारत में कोरोना कब थमेगा।
-दीपक कुमार, कोटपूतली (राजस्थान)
