कोरोना महामारी की वजह से विगत दो वर्षों से रक्षा विभाग में बहाली बंद थी। चीन के साथ सीमा विवाद और यूक्रेन संकट ने दुनिया के सभी देशों को रक्षा प्रणाली में बदलाव लाने को विवश कर दिया है। भारत सरकार ने भी सेना को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए अग्निवीरों की नियुक्ति प्रक्रिया की घोषणा की है। अग्निवीर योजना के तहत सरकार चार वर्षों के लिए युवाओं को जल, थल और वायुसेना में भर्ती करेगी और उनमें से पच्चीस फीसद युवाओं को स्थायी रूप से सेना में नौकरी मिलेगी। इस योजना से एक ओर अधिक संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा और दूसरी ओर सरकार को पेंशन के तहत आर्थिक बोझ कम पड़ेगा।

इस योजना का एक लाभ यह है कि सेना में चार वर्ष सेवा प्रदान करने के पश्चात युवाओं को राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं में जगह मिलने में आसानी होगी। सेना में सेवा प्रदान करना एक गौरव का विषय है। युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और सरकार को चार वर्ष के उपरांत भी युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए रोजगार का प्रबंध करना चाहिए।

हिमांशु शेखर, केसपा, गया