इन दिनों महाबली अमेरिका एक अजीबो-गरीब समस्या का सामना कर रहा है। बच्चों का आहार बनाने वाली सिर्फ एक कंपनी, एबाट लेबोरेटरीज ने स्टर्गिस, मिशिगन में एक विनिर्माण सुविधा को बंद कर दिया था। क्योंकि इस कारखाने के उत्पाद में गड़बड़ी पाई गई थी। इसके सेवन से चार शिशुओं में बैक्टीरियल संक्रमण हुआ, जिनमें से दो की मृत्यु हो गई। अब युद्धस्तर पर अमेरिकी सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कमर कस चुकी है। इतनी अफरातफरी शायद नहीं मचती अगर अमेरिकी संस्कृति के कारण वहां की माताएं अपने शिशुओं को स्तनपान कराने से परहेज न करतीं। स्तनपान के चलन में कमी के कारण स्थिति इतना भयावह दिख रही है।

जंग बहादुर सिंह, जमशेदपुर