हमारे देश ने कितनी ही बार पाकिस्तान से अपने संबंध सुधारने की कोशिश की है, मगर फिर भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आता है। पिछले चालीस-पचास सालों से हमारे देश में होने वाली हर बड़ी आतंकवादी घटना में हमेशा ही पाकिस्तान का हाथ निकलता है। फिर उसे हमेशा ही कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से वहां पाकिस्तान को मिलने वाला समर्थन कम हो गया है। इसी कारण आज पाकिस्तान काफी बौखला गया है।

हमारे देश में कश्मीर हो या पंजाब या फिर असम, अक्सर यहां के बम धमाकों में पाकिस्तान का ही हाथ रहता है। न केवल आतंकवादी बल्कि वहां की सेना द्वारा भी भारत में सीमावर्ती क्षेत्र में बेवजह की फायरिंग बरसों से जारी है, जिससे सीमावर्ती रहवासियों को हमेशा परेशानी रहती है। इस कारण अक्सर वे घायल भी हो जाते हैं। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई भी इसी कारण नहीं हो पाती है, खेती-बाड़ी पर भी काफी असर इनकी गोलाबारी से पड़ता है।

यों हमारे सुरक्षा बल हमेशा ही पाकिस्तान से लगी सीमाओं की बड़ी बहादुरी से रक्षा करते और पाकिस्तान की फायरिंग का माकूल जवाब देते हैं। घुसपैठियों को मौत के घाट उतारते रहते हैं, परंचालबाज पाकिस्तान चीन की मदद लेकर घुसपैठ और हथियार पहुंचाने के नए-नए तरीके इस्तेमाल करता रहता है। फिर भी हमेशा की तरह हमारी सेना सतर्क होकर जवाब देती रहती है। हालांकि तमाम कोशिशों और चौकसी के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। इसका उसे माकूल जवाब मिलना चाहिए।