भारत ने एक नया मिशन प्रारंभ किया मातृभाषा हिंदी को वैश्विक दर्जा दिलाने का और इसमें प्रत्यक्ष सहभागिता फिजी से हुई! फिजी में हिंदी बारहवीं तक अनिवार्य होगी। साथ ही हिंदी के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के भारत के संकेत हिंदी को विश्व भर मे अस्तित्व में लाने की सकारात्मक पहलुओं की और इशारा करती नजर आती है!

फिजी के शिक्षा मंत्रालय ने बारहवीं कक्षा तक हिंदी अनिवार्य करने की तैयारी कर ली है। गर्व की बात है कि विश्व हिंदी सम्मेलन के तहत फिजी के राष्ट्रपति ने हिंदी को दिल की भाषा कहा। इसमें कोई दो मत नहीं कि हिंदी भारत की शान है। भारत में यों तो कई क्षेत्रों मे हिंदी की अनिवार्यता और हिंदी लागू करने की कारगर नीति बनी है, पर अपवादस्वरूप कहीं-कहीं अंग्रेजी की धुंधली तस्वीरें भी नजर आती है।

  • योगेश जोशी, बड़वाह