हरियाणा में भाजपा और जेजेपी का गठबंधन है। हरियाण के खाते में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव होना है और इसमें तीन उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। भाजपा की ओर से तत्कालीन परिवहन मंत्री कृष्ण कुमार पंवार हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता विनोद शर्मा के पुत्र कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है और कांग्रेस की तरफ से अजय माकन के नाम पर दांव खेला जा रहा है। अब देखना है कि तीनों में से कौन राज्यसभा जा पाता है। विश्लेषण यह किया जा रहा है कि कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय के तौर पर अपनी सीट निकाल सकते है, क्योंकि उनके पिता विनोद शर्मा विशिष्ट नेता हैं और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी दोस्त माने जाते हैं।
उधर भजनलाल के छोटे पुत्र कुलदीप बिश्नोई भी कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। इससे तो यही लगता है कि चुनाव में क्रास वोटिंग होगी या फिर स्याही कांड दोहराया जा सकता है।
संदीप कुमार वत्स, चंडीगढ़</strong>