वर्ष 2021 की 16 जनवरी की तारीख हमारे देश के लिए गौरवमयी तारीख के रूप में याद की जाएगी। उस दिन से हमारे देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की अथाह मेहनत के कारण कोरोना वायरस से नागरिकों को बचाने के वैक्सीन लगाने का काम आरंभ हुआ था। और 21 अक्तूबर, 2021 की तारीख भी इतिहास बनेगी, क्योंकि मात्र नौ महीनों में देश में सौ करोड़ टीके लगा दिए गए।

मजबूत इच्छाशक्ति और उचित नेतृत्व से शानदार सफलता अवश्य प्राप्त होती है। यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि सरकारें, प्रशासन, डाक्टरों, नर्सों, अन्य चिकित्सा कर्मियों, समाजसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और मीडिया के साझा प्रयासों से देश ने कोरोना को हराने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाते हुए देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा सौ करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही शत् प्रतिशत आबादी का टीकाकरण हो सकेगा। इससे दुनिया को यह संदेश जाएगा कि हमारा देश कोरोना को हराने के लिए कितना जागरूक और सतर्क है।

हमारे देश में टीकाकरण इसलिए भी बड़ी चुनौती है, क्योंकि एक तो हमारे देश की आबादी भी बड़ी है और दूसरा, हमारा देश गांवों में बसता है। दूर-दराज तक टीका पहुंचाना मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी सभी चुनौतियों का सामना किया गया।

बेशक हमारे देश ने कोरोना टीकाकरण का सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया, लेकिन हम सभी को यह भी खयाल रखना होगा कि जब तक कोरोना टीकाकरण शत-प्रतिशत नहीं हो जाता तब तक हमें ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। कोरोना अभी हारा नहीं है, इसलिए अब भी हमें इसके प्रति सावधानी और सतर्कता बरतनी ही होगी।


’राजेश कुमार चौहान, जालंधर