महाराष्ट्र में केंद्र सरकार द्वारा ईडी और सीबीआइ की कार्रवाई से शिवसेना भड़क गई है। भाजपा और शिवसेना के बीच विवाद गहराता जा रहा है। संजय राउत ने कहा कि केंद्र से न शिवसेना डरती है और न महाराष्ट्र। एक समय भाजपा और शिवसेना एक सिक्के के दो पहलू थे। आज कुर्सी की खातिर दोनों के बीच अनबन है। आज भाजपा और शिवसेना जिस तरह आमने-सामने हैं, उतना पहले नहीं था। अब नहीं लगता कि भाजपा और शिवसेना के बीच की खाई पट सकती है।
कांतिलाल मांडोत, सूरत