वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में मिलने वाली छूट को खत्म किया जा रहा है। भारत में वैसे भी आजकल की पीढ़ी बुजुर्गों को बोझ समझने लगी है, क्योंकि उनकी कार्य करने की क्षमता घट जाती है और दवा आदि का खर्च अधिक होता है। इसी तर्ज पर लगता है सरकार भी अब बढ़ते खर्चों से परेशान होकर शायद यह निर्णय कर रही है। सरकार अब अगला निर्णय सांसदों, विधायकों और मंत्रीगणों के बारे में जरूर ले, क्योंकि उनमें अधिकतम वृद्ध ही हैं।

मनोज, मेरठ</strong>