केंद्र सरकार ने 18 से 59 वर्ष के सभी लोगों कोरोना टीके की निशुल्क अतिरिक्त खुराक देने का फैसला किया है। यह उचित फैसला ही कहा जाएगा। अभी तक मुश्किल यह आ रही थी कि इस तीसरी बचाब खुराक लगवाने से लोग बच रहे थे, क्योंकि यह पैसे देकर लगवानी थी। चीके का दाम भी कम नहीं है। फिर ज्यादातर लोगों की माली हालत भी ऐसी नहीं है कि वे टीके लिए पैसे खर्च कर सकें।
इधर पिछले कुछ समय से देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में यह खतरा तो बढ़ ही रहा है। अगर ऐसे में जरा भी लापरवाही बरती गई तो संकट बढ़ सकता है। अब टीके की बचाव खुराक मुफ्त कर देने से लोग इसे लगवाने में हिचकेंगे नहीं। कम से कम वो लोग जो केवल पैसे की वजह से टीका लगवाने से बच रहे थे।
हमारे देश की अधिकतर आबादी मध्यम और निम्न वर्ग की है। ऐसे में अगर सरकार ने यह सुविधा दी है तो निश्चित ही इसका लाभ उठाना चाहिए, तभी हम महामारी से पूरी तरह बचाव कर सकेंगे।
एम एम राजावत राज, शाजापुर