अफगानिस्तान में पंजशीर के लड़ाके देशभक्त हैं जो तालिबान की अराजकता के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने तालिबान को बहुत परेशान किया है। जो काम अफगान सेना को करना चाहिए, वह पंजशीर कर रहा है। अहमद मसूद के इन लड़ाकों ने दुनिया से मदद की अपील की है और दुनिया के कई देश पंजशीर के पक्ष में हैं।
पंजशीर ने कहा है कि अगर दुनिया हथियार और अन्य वित्तीय सहायता प्रदान करती है तो वे अफगानिस्तान में लोकतंत्र स्थापित कर देंगे। अफगानिस्तान के उन देशभक्तों की मदद करना बहुत जरूरी है, क्योंकि देशभक्ति ने दुनिया के कई देशों को गुलामी के शासन से मुक्त किया है। इसलिए सारी दुनिया को इन लड़ाकों की जल्द मदद करनी चाहिए।
’नरेंद्र कुमार शर्मा, मंडी, हिप्र