देश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना का शिकार होना एक आम बात हो गई है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि गाड़ी चलाने वाले अधिकतर लोग अपना मौलिक कर्तव्य भूल जाते हैं। उन्हें यह नहीं पता की सड़क पर चलने वाले आम लोगों को भी संविधान में दर्ज मौलिक अधिकार प्राप्त हैं। हमारे देश के कानून-व्यवस्था काफी कमजोर है, जिसके चलते जनता अपना संविधान भूल जाती है। यही वजह है कि आए दिन धनाढ्य लोग सड़कों पर मामूली बातों के लिए जान लेने या देने की हद तक जाकर लड़ाई कर लेते हैं। सरकार से आग्रह है कि ऐसी घटना से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
’सपना त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा