लॉकडाउन की वजह से देश के 2.7 करोड़ ऐसे युवाओं को भी अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है, जो 20 से 30 साल तक की आयु के हैं। सेंटर ऑफ मॉनिटरिंग इंजियन इकॉनमी (CMIE) ने अपने डेटा में यह बात कही है। इसके साथ ही 10 मई को समाप्त हुए सप्ताह में देश में बेरोजगारी की दर भी 24 पर्सेंट से बढ़कर 27 फीसदी तक पहुंच गई है। डेटा के मुताबिक कमजोर तबके के लोगों की नौकरियां जाने की वजह से ऐसे लोगों की संख्या बढ़ने वाली है, जो कर्ज में डूबे हुए हैं। CMIE के एमडी और सीईओ महेश व्यास ने कहा, ‘लंबे समय तक इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। यह ऐसे दौर में हुआ है, जब युवा अपने करियर को उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदों के साथ आगे बढ़ाते हैं।’

सर्वे के मुताबिक 3.3 करोड़ पुरुष और महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें 30 से 40 साल की उम्र के बीच अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। इन सभी लोगों को अप्रैल में यह बड़ा झटका लगा है। डेटा के मुताबिक हर 5 साल के आयु वर्ग के लोगों को रोजगार के संकट का सामना करना पड़ा है, लेकिन युवा वर्ग के बीच नौकरी जाने का संकट ज्यादा देखने को मिला है। व्यास ने कहा, ‘2019-20 में नौकरी करने वाले 44 फीसदी लोग ऐसे थे, जिनकी आयु 40 साल से कम थी। हालांकि नौकरी खोने वाले लोगों की बात करें तो 52 फीसदी लोग ऐसे ही हैं, जिनकी आयु 40 साल से कम की है। इसके उलट कुल रोजगार के अवसरों में 56 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले 40 साल से अधिक आयु वाले लोगों में से 48 पर्सेंट ऐसे हैं, जिन्हें नौकरी के संकट का सामना करना पड़ा है।’

लॉकडाउन की इन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा मार: कोरोना वायरस के इस संकट के चलते हुए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा असर एयरलाइंस, मैन्युफैक्चरिंग, होटल इंडस्ट्री, रेस्तरां, मीडिया एवं मनोरंजन और अन्य तमाम सेवाओं पर पड़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो इस संकट का असर प्रोडक्ट्स पर कम बल्कि सर्विसेज पर ज्यादा हुआ है। हालांकि सरकार ने इस बीच अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की बात कही है, लेकिन अब तक हो चुके नुकसान की भरपाई होना फिलहाल संभव नहीं है और यह लंबे वक्त की बात है।

युवाओं की नौकरियां जाने से लंबे वक्त तक दिखेगा असर: व्यास ने कहा, ‘युवाओं की नौकरियां जाने से सेविंग्स पर असर होगा। आमतौर पर ऐसे संकट के बीच लोग बचत करते ही हैं, लेकिन युवाओं की नौकरियां जाने से उस पर असर होगा और इस समस्या की वजह से लंबे वक्त तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।’

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबाजानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिएइन तरीकों से संक्रमण से बचाएंक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?