उत्तर प्रदेश के लाखों बुज़ुर्गों के लिए गुड न्यूज है। यूपी कैबिनेट ने राज्य में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीनियर सिटीजन को अब पेंशन के लिए अलग से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी और न ही लंबी लाइन में खड़े होना पड़ेगा। 60 साल की उम्र पूरी होते ही पेंशन सीधे आपके अकाउंट में आने लगेगी।

फैमिली आईडी ‘एक परिवार-एक पहचान’ प्रणाली लागू

समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया, फैमिली आईडी ‘एक परिवार-एक पहचान’ प्रणाली से पात्र लाभार्थियों का स्वतः चिन्हीकरण होगा। उनकी सहमति मिलने पर पेंशन सीधे स्वीकृत की जाएगी।

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, नौकरी बदलते ही ऑटोमैटिक ट्रांसफर होगा PF, जानें क्या है नया नियम

यूपी सरकार का फैसला

हाल ही में यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में बुज़ुर्गों के लिए बड़ा फैसला लिया। अब 60 साल से ऊपर के गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले पात्र बुज़ुर्गों को अपने आप राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना रजिस्टर कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से इसे फैमिली आईडी सिस्टम से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

फैमिली आईडी में जैसे ही किसी बुज़ुर्ग की उम्र 60 साल से ऊपर मिलेगी, उनका नाम खुद व खुद पेंशन लिस्ट में एड हो जाएगा। सरकार के मुताबिक, फैमिली आईडी के जरिए अधिक से अधिक पात्रों की पहचान करके उन्हें जरूरी सरकारी योजना का फायदा पहुंचाया जाएगा।

सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! पेंशन में बड़ा बदलाव, बेटियों के हक से जुड़ा बड़ा अपडेट, जानें पूरा नियम

कैसे ली जाएगी सहमति?

अब नई व्यवस्था में फैमिली आईडी के आधार पर उन नागरिकों की लिस्ट स्वतःतैयार की जाएगी। जिनकी उम्र 90 दिनों के भीतर 60 वर्ष की होने जा रही है। एपीआई के जरिए यह लिस्ट समाज कल्याण विभाग के पेंशन पोर्टल पर भेजी जाएगी। विभाग पहले व्हाट्सऐप, फोन कॉल जैसे माध्यमों से पात्र नागरिकों से सहमति लेगा। जिनकी सहमति डिजिटल रुप से नहीं मिलेगी। विभाग उनसे कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत सहायक के जरिए संपर्क करेगा।

फैमिली आईडी क्या है?

फैमिली आईडी नाम से यूपी सरकार ने एक योजना शुरू की है। ताकि हर परिवार को आसानी से सरकारी योजनाओं और रोजगार के मौके मिल सकें। इसमें हर परिवार को एक 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाता है। इसे ही फैमिली आईडी कहा जाता है।