Who is Priya Nayar: देश की बड़ी FMCG कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने हाल ही में प्रिया नायर (Priya Nair) को अपनी नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। खास बात है कि प्रिया ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से ही अपना करियर शुरू किया था। प्रिया HUL की पहली महिला CEO है। प्रिया की यह नियुक्ति 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगी। आइए HUL में प्रिया के ट्रेनी से सीईओ तक के सफर में एक नजर डालते हैं…

कौन हैं प्रिया नायर?

प्रिया नायर एक अनुभवी लीडर हैं, प्रिया ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और यूनिलीवर (Unilever) में लगभग 30 वर्षों तक कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है। एचयूएल के लिए उनकी नियुक्ति को एक स्ट्रैटेजिक कदम माना जा रहा है, खास तौर पर तब जब कंपनी को डिमांड में कमी और डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

प्रिया नायर ने कहां से की पढ़ाई?

प्रिया नायर ने मुंबई के सिडेनहम कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री हासिल की है। उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से मार्केटिंग में एमबीए किया है।

गौतम अडानी को क्यों पसंद आई ‘मुन्ना भाई MBBS’? वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

ट्रेनी से यूं तय किया CEO तक का सफर

प्रिया ने एचयूएल में साल 1995 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। उन्हें साल 1998 में ब्रांड मैनेजर- डव, रिन और कम्फर्ट नियुक्त किया गया। इसके बाद उन्हें 2004 में मार्केटिंग मैनेजर लॉन्ड्री, 2007 में ओरल केयर एंड डिओडोरेंट्स का जनरल मैनेजर, 2009 में कस्टमर डेवलपमेंट जनरल का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया।

प्रिया ने 2014-2020 के बीच एचयूएल में होम केयर डिवीजन और 2020-2022 के बीच ब्यूटी एंड पर्सनल केयर की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनी। उन्होंने 2022 यूनिलीवर में ब्यूटी एंड वेलबीइंग डिवीजन की ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर का पद संभाला। वही, प्रिया 2023 से अभी तक यूनिलीवर के ब्यूटी एंड वेलबीइंग डिवीजन की प्रेसिडेंट थीं।

प्रिया नायर की एचयूएल में बड़ी जिम्मेदारी

एचयूएल के लिए प्रिया नायर की नियुक्ति एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। वह रोहित जावा की जगह लेंगी, जो अब यूनिलीवर के ग्लोबल रोल में वापस लौट रहे हैं। प्रिया की नियुक्ति पर एचयूएल के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा कि प्रिया नायर की भारतीय मार्केट की गहरी समझ और यूनिलीवर में उनका बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड एचयूएल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

अनिल अंबानी की हो गई मौज! इस बैंक ने हटाया ‘फ्रॉड’ का टैग, ले लिया यू-टर्न

एचयूएल शेयरों में तेजी (HUL Share Price)

प्रिया नायर की नियुक्ति के बाद, आज यानी 11 जुलाई 2025 को एचयूएल के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 4.60% की तेजी के साथ 2519.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी का स्टॉक आज बीएसई पर 2409.05 रुपये की तेजी के साथ 2460 रुपये के स्तर पर खुला। कंपनी का मार्केट कैप (11 जुलाई 2025 तक) 5,93,130.82 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर 3,034.50 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,136 रुपये है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के बारे में

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) देश की बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है। इसका कॉर्पोरेट मुख्यालय मुंबई में है और यह Unilever की सहायक कंपनी है। कंपनी के तौर पर देश में एचयूएल की स्थापना 17 अक्टूबर 1933 में हुई थी। यूनिलीवर कंपनी 190 से अधिक देशों में मौजूद है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]