मुरली धर ज्ञानचंदानी और उनके भाई बिमल कुमार ज्ञानचंदानी ने मिलकार RSPL Group को सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने अपने एक छोटे से फैमिली बिजनेस को FMCG सेक्टर के पावरहाउस में तब्दील कर दिया। आज हम बात कर रहे हैं घड़ी डिटर्जेंट को घर-घर में पहुंचाने वाले मुरलीधर ज्ञानचंदानी की जिन्होंने यूपी के कानपुर से अपने कारोबारी सफर की शुरुआत की। उनके पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ने ग्लिसरीन से साबुन बनाने के छोटे से बिजनेस की शुरुआत की थी। मुरलीधर ने भी अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए इस बिजनेस को एक साम्राज्य में बदल दिया।

घड़ी डिटर्जेंट:घर-घर में पहचान

घड़ी डिटर्जेंट को मुरली धर ज्ञानचंदानी ने अपने फ्लैगशिप ब्रैंड Rohit Surfactants के तहत प्रोड्यूस किया। घड़ी को भारत के दूसरे सबसे बड़े डिटर्जेंट ब्रैंड का तमगा मिलने का दावा भी किया गया है। Forbes के मुताबिक, Unilever का Wheel घड़ी से आगे है। अपने किफायती प्राइस और प्रभावी क्लीनिंग पावर के चलते डिटर्जेंट सेक्टर में घड़ी का मार्केट शेयर 20 प्रतिशत है। सिर्फ घड़ी डिटर्जेंट से ही ग्रुप को सबसे ज्यादा कमाई होती है।

नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, रूट और किराया

लीडरशिप और पारिवारिक विरासत

RSPL Group का संचालन फिलहाल मुरली धर और उनके भाई बिमल कुमार ज्ञानचंदानी के हाथों में है। दोनो के नेतृत्व में यह कंपनी रणनीतिक बढ़त और स्मूथ फंक्शनिंग के साथ आगे बढ़ रही है। बिमल के बेटे इस ब्रैंड की मार्केटिंग देखते हैं और और बाजार में घड़ी की मौजूदगी को बढ़ाने के लिए आधुनिक रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। वहीं मुरली के बेटे फिलहाल कंपनी में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभा रहे हैं और उनके नेतृत्व में कंपनी लगातार अपना विस्तार करते हुए सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है।

डिटर्जेंट बिजनेस के अलावा मुरली धर ज्ञानचंदानी के बड़े बेटे मनोज ज्ञानचंदानी ने कई दूसरे सेक्टर में भी कंपनी का विस्तार किया है। वह इस ग्रुप के डेयरी बिजनेस को भी संभालते हैं और साल 1995 में उन्होंने Leayan Global Private Limited के साथ फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत की। यह कंपनी पॉप्युलर Red Chief शूज की निर्माता है और इसका सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये में है।

दिल्ली-दरभंगा के बीच इस तारीख से दौड़ेगी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, स्टॉपेज, रूट और टाइमिंग

पैसा और पहचान

मुरली धर ज्ञानचंदानी के कारोबारी साम्राज्य ने उन्हें भारत के सबसे रईस व्यक्तियों में शामिल कर दिया है। हुरुन रिच इंडिया लिस्ट के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ फिलहाल 12000 करोड़ रुपये है। जबकि पिछले साल उनकी दौलत 9800 करोड़ रुपये थी। इतनी दौलत के साथ वह देश के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में 149वें नंबर पर हैं। उनकी यह दौलत भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान और प्रभाव को दिखाती है। वहीं उनके भाई बिमल ज्ञानचंदानी की दौलत भी मिला दें तो इनके पास कुल 20000 करोड़ की संपत्ति है।

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन लंबे समय से घड़ी डिटर्जेंट के ब्रैंड एंबेसडर हैं। हुरुन रिच इंडिया लिस्ट 2022 में मुरली धर ज्ञानचंदानी को उत्तर प्रदेश का सबसे रईस शख्स बताया गया था।

मुरली धर ज्ञानचंदानी का सफर एक एक छोटे से साबुन निर्माता के तौर पर शुरू हुआ था। और उन्होंने अपने विज़न व लगन के चलते FMCG सेक्टर में एक बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा कर दिया। घड़ी डिटर्जेंट उनकी सफलता और प्रयासों को दिखाता है। उनकी लीडरशिप में RSPL Group लगातार कामयाबी की नई इबारत लिख रहा है और FMCG में नए बेंचमार्क तय कर रहा है।