ICICI Whatsapp Banking: देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI बैंक ने वॉट्सऐप बैंकिंग सेवा लॉन्च की है। इसके जरिए घर बैठे ही ग्राहकों के लिए बैंकिंग करना आसान हो सकेगा। ICICI बैंक के मुताबिक इसके जरिए ग्राहक अपने सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस, आखिरी तीन ट्रांजेक्शंस, क्रेडिट कार्ड लिमिट के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट लोन ऑफर्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ICICI बैंक के तीन नजदीकी एटीएम का भी ग्राहक वॉट्सऐप के जरिए पता लगा सकेंगे। जानें, कैसे उठा सकते हैं, इस सेवा का लाभ…
किसे मिलेगा फायदा: ऐसे ग्राहक जो बैंक में दिए नंबर पर ही वॉट्सऐप चला रहे हैं, वे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा सिर्फ बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले ग्राहक भी कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कराने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग बैंक की शाखाओं और नजदीकी एटीएम के बारे में जान सकते हैं, जो बैंक के ग्राहक नहीं हैं।
कैसे शुरू होगी वॉट्सऐप पर बैंकिंग सेवा: सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक का वॉट्सऐप नंबर 9324953001 अपने मोबाइल की संपर्क सूची में सेव करना होगा। इसके बाद इस नंबर पर Hi लिखकर भेजना होगा। इसके साथ ही आप की सेवा शुरू हो जाएगी। ध्यान रखें कि इसके लिए यह जरूरी है कि आप उसी नंबर पर वॉट्सऐप चला रहे हों, जो बैंक में रजिस्टर्ड है।
आइए अब जानते हैं, कैसे किस चीज के बारे में वॉट्सऐप से ले सकते हैं जानकारी:
- अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए <balance>, <bal>, <ac bal> टाइप करके भेजें।
- आखिरी तीन ट्रांजेक्शंस के बारे में जानने के लिए <transaction>, <stmt>,<history> टाइप करें।
- क्रेडिट कार्ड के बिल और बची हुई लिमिट के बारे में जानने के लिए <limit>, <cc limit>, <cc balance> टाइप करके भेजना होगा।
- क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करने के लिए <block>, <lost my card>, <unblock> लिखकर भेजें।
- नजदीकी बैंक शाखा के बारे में पता लगाने के लिए सिर्फ <ATM>, <branch> लिखकर भेजना होगा।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
