वंदे भारत एक्सप्रेस AC चेयर कार के बाद अब स्लीपर वर्जन में जल्द ही पटरी पर उतरने के लिए तैयार है। नई दिल्ली में 16वें अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी में इंडिया-रूस के ज्वाइंट वेंचर काइनेट सॉल्यूशंस ने वंदे भारत के नए एडिशनल के 1AC कोच को लॉन्च किया।
एक व्लॉगर ने इस वंदे भारत के स्लीपर कोच वीडियो बनाया और इस वंदे भारत के स्लीपर कोच के फीचर दिखाएं है। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में व्लॉगर ने इस स्लीपर कोच वाली ट्रेन के बारे में काफी कुछ बताया है, आइए जानते हैं…
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड
व्लॉगर ने वंदे भारत के स्लीपर कोच के 1AC कोच के बारे में बताते हुए कहा कि इसका प्रोटोटाइप काइनेट ने डिजाइन किया है, जिसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटा से मैक्सिमम 180 किमी प्रति घंटा हो सकती है और आप इसेजल्द ही पटरियों पर दौड़ते हुए देखेंगे।
अन्य फीचर्स
उन्होंने वीडियों में बताया कि इसमें फर्स्ट क्लास केबिन प्रीमियम दिखता है। इसके साथ ही आरामदायक सीटें, पानी की बोतल रखने की जगह, रीडिंग लाइट और चार्जिंग पॉइंट नजर आते हैं।
कितने शेयर किया वीडियो
Instagram पर @journeyswithak नाम के यूजर ने इस Reel को पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, वंदे भारत का स्लीपर फर्स्ट क्लास केबिन- जहां लग्जरी और टेक्निक का संगम है! आकर्षक डिजाइन और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं इस केबिन को बेहद आकर्षक बनाती हैं।
बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में एडवांस टेक्निक का इस्तेमाल करके बनाया है। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे।
सोशल मीडिया यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही है। एक यूजर ने लिखा- मुझे सीढ़ियां बहुत अच्छे लगी, बहुत बढ़िया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे दोस्तों कृपया इस सफाई को जीवन भर बनाए रखने का प्रयास करें। चौथे यूजर ने कहा कि असली टेस्ट तो यूपी बिहार वाले करेंगे।