ट्रंप प्रशासन रूस से तेल आयात (Oil Import) करने वाले ब्रिक्स देशों (भारत, चीन और ब्राजील) पर दंडात्मक शुल्क (Penal Charges) लगाएगा। फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में यह चेतावनी अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने दी है।
ग्राहम ने कहा, ‘ट्रंप रूसी ऑयल खरीदने वाले देशों (चीन, भारत और ब्राजील) पर शुल्क लगाने जा रहे हैं।’ उन्होंने इन देशों पर मास्को के साथ कारोबार जारी रखकर यूक्रेन में युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा देने का आरोप लगाया। ये तीनों देश मिलकर रूस के क्रूड ऑयल के निर्यात का लगभग 80% हिस्सा हैं।
भारत, चीन और ब्राजील से ऑयल इंपोर्ट पर 100% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिलने वाली वित्तीय सहायता रोकने के लिए इन देशों से ऑयल से संबंधित सभी इम्पोर्ट पर 100% टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने यह बात कही है। उन्होंने इस कदम को दंड और निवारक, दोनों बताया, जिसका उद्देश्य उन देशों के लिए है जो रियायती दर पर कच्चा तेल खरीदकर रूस की वार मशीन को सक्षम बना रहे हैं।
Jagdeep Dhankhar: कभी वकील, फिर भारत के उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
पुतिन को ग्राहम की चेतावनी
ट्रंप के मुखर सहयोगी ग्राहम ने राष्ट्रपति पुतिन पर कड़े शब्दों में निशाना साधा। उन्होंने चेतावनी दी कि आपने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने रिस्क पर खेला है। आपने एक बड़ी गलती की है, और आपकी अर्थव्यवस्था लगातार चरमराती रहेगी।
यूक्रेन के लिए अमेरिका के निरंतर समर्थन पर जोर देते हुए, ग्राहम ने ऐलान किया कि हम यूक्रेन को हथियार भेज रहे हैं, ताकि यूक्रेन के पास पुतिन से लड़ने के लिए हथियार हों। उन्होंने पुतिन पर संप्रभु राष्ट्रों पर आक्रमण करके सोवियत संघ को पुनर्जीवित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया और 1990 के दशक में सुरक्षा आश्वासन के बदले यूक्रेन के परमाणु निरस्त्रीकरण (Nuclear Disarmament) का हवाला दिया, जिसका बाद में रूस ने उल्लंघन किया।
8th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इतनी बढ़ सकती है सैलरी, सरकार पर आएगा भारी खर्च
‘यह खून का पैसा है’- ग्राहम की ग्लोबल बायर्स को चेतावनी
ग्राहम की सबसे तीखी आलोचना भारत, चीन और ब्राजील पर थी, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वे रियायती दामों पर रूसी तेल खरीदकर “खून के पैसे” से मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आप दुनिया की कीमत पर सस्ता रूसी तेल खरीद रहे हैं, और राष्ट्रपति ट्रंप इस खेल से थक चुके हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं चीन, भारत और ब्राजील से यही कहूंगा: अगर आप इस युद्ध को जारी रखने के लिए सस्ता रूसी तेल खरीदते रहेंगे, तो हम आपको पूरी तरह तबाह कर देंगे और आपकी अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर देंगे।’
ग्राहम ने कहा कि आप दुनिया की कीमत पर सस्ता रूसी तेल खरीद रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप इस खेल से थक चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रतिबंधों का सामना कर सकते हैं और रूसी सैनिकों के प्रति अनादर दिखा सकते हैं, लेकिन अमेरिका के साथ कारोबार पर निर्भर अन्य देशों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।