भारत में 5G लॉन्‍च करने से पहले टेलीकॉम कंपनिया ट्रॉयल कर रही हैं। इसी क्रम में अब Vodafone Idea ने पुणे में 5G ट्रायल किया है। एक डिवाइस पर किए गए ट्रॉयल के दौरान कंपनी को 5.92Gbps की डाउनलोड स्पीड मिली। अपने पहले 5G ट्रॉयल में हासिल की गई यह गति 4Gbps के रूप में हासिल हुई है।

सिंगल टेस्ट डिवाइस की मदद से 5.92Gbps की पीक डाउनलोड स्पीड हासिल की गई। पुणे, महाराष्ट्र में 5G ट्रॉयल उच्च बैंड (mmWave) और मध्य-बैंड ट्रॉयल स्पेक्ट्रम के स्थिर संयोजन पर एरिक्सन के विशाल MIMO उत्‍पाद के यूज के साथ किया गया। परीक्षण में एरिक्सन के स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर और न्यू रेडियो-डुअल कनेक्टिविटी का भी इस्तेमाल किया गया। इस सॉफ्टवेयर की मदद से, वोडाफोन आइडिया उच्च-रिज़ॉल्यूशन वीडियो स्ट्रीमिंग की कम समय में डाउनलोडिंग और बेहतर क्‍वालिटी होगी।

गौरतलब है कि एयरटेल गुरुग्राम और मुंबई में अपने 5G नेटवर्क का ट्रायल भी कर रही है। यहां दूरसंचार कंपनी 1,000Mbps या 1Gbps की डाउनलोड स्पीड हासिल करने में सफल रही है। इसके अतिरिक्त, एयरटेल ने हैदराबाद में लगभग 3Gbps की पीक डाउनलोड स्पीड भी हासिल कर ली है।

वहीं टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यह बताया है कि डाउनलोड गति 200 MBPS से 300 MBPS के बीच हो सकती है, जो देश में मौजूदा 4G नेटवर्क की औसत गति का लगभग 10 गुना होगा। हालाकि 5G लॉन्‍च होने के बाद तभी लोगों के लिए बेहतर हो सकेंगी, जब टेलीकॉम कंपनियों द्वारा यूजर्स के सभी जरूरत की चीजें दी जाएं।

वहीं एक अन्‍य रिपोर्ट की माने तो Reliance Jio ने देश के आठ राज्यों में अपने 5G परीक्षण करते हुए 1.5Gbps की शीर्ष डाउनलोड गति हासिल की है। गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया ने देश की तीन कंपनियों में से सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड हासिल की है। हालाकि सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सेवाएं शुरू होने के बाद ही कंपनियों के वास्‍तविक स्‍पीड की जानकारी हो सकेगी।