बैंकों के बकाया 9000 करोड़ रुपये न चुकाने के चलते आलोचना झेल रहे विजय माल्या ने बेटे सिद्धार्थ(सिड) का बचाव किया है। लंदन में रह रहे माल्या ने सोशल मीडिया पर सिड का मजाक उड़ाए जाने पर एतराज जाहिर किया है। उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि उन पर हमला बोलो लेकिन बेटे को कुछ मत कहो। माल्या ने लिखा,’मेरे बेटे सिड को गालियां और घृणा नहीं दी जानी चाहिए। उसका मेरे कारोबार से कोई लेना देना नहीं है। अगर देना चाहते हो तो मुझे गालियां दो लेकिन उसे नहीं।’
My son Sid does not deserve all this hatred and abuse. He has had nothing to do with my business. Shower abuse on me if you must but not him
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 29, 2016
For every ten tweets I get, 9 will be abuse, and 1 will be positive. Thank u to all those who send positivity!!😘
— Sid Mallya (@sidmallya) March 14, 2016
सिड माल्या एक्टर बनना चाहते हैं। इसके लिए वे लंदन में ड्रामा स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। बैंकों के बकाया कर्ज के मामले में माल्या के भारत छोड़कर लंदन भागने के बाद से उनके खिलाफ भी ट्वीट किए जा रहे हैं। सिड आईपीएल में पिता विजय माल्या के कई बार नजर आते रहे हैं। इसके अलावा कई एक्ट्रेसेज से भी उनका नाम जुड़ा है। आईपीएल आफ्टर पार्टीज में सिड अक्सर नजर आते थे।
Kohli backing Anushka.. Mallya backing Sid.. Will this be a trend now ?? https://t.co/Pr5dRlQp4W
— Livin on d eDGe (@An_imated) March 30, 2016
Mallya’s son is a son of a thief. He wud be spared if he declares that he’ll not accept/inherit any thief’s property https://t.co/Y9atjfydAn
— Tapan Ghosh (@hstapanghosh) March 30, 2016
Do not fish in shallow waters Mr Mallya..clear the dues of your staff…bring some ‘good times’to them too! #Kingfisher
— Rukmani Varma (@pointponder) March 30, 2016

