दिल्ली और केंद्र सरकार के बाद अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाकर खजाने को भरने का फैसला लिया है। यूपी सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल पर 1 रुपये वैट बढ़ाने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को आधी रात से बढ़े हुए टैक्स की दरें लागू हो जाएंगी। इससे पहले मंगलवार रात को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया था।

मोदी सरकार को इस फैसले से 1.6 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है। दरअसल एक बड़े तबके को यह उम्मीद थी कि सरकार कच्चे तेल में बड़ी गिरावट का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कई एक्सपर्ट्स का कहना था कि यदि पेट्रोल और डीजल की कीमतें गिरती हैं तो मांग में तेजी देखने को मिलेगी और इससे अर्थव्यवस्था को ग्रोथ मिलेगी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार को शराब की बिक्री से कमाई में भी अपने राजस्व की कमी को पूरा करने में मदद मिली है। लॉकडाउन 3.0 लागू होने के पहले ही दिन यूपी सरकार को शराब की सेल 100 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते देश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं। इसके चलते उद्योगों के साथ ही सरकार को भी टैक्स की कमी के संकट से जूझना पड़ा रहा है। ऐसे में सरकार ने शराब पर टैक्स बढ़ाने से लेकर पेट्रोल और डीजल पर इजाफा करने जैसे फैसले लिए हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबाजानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिएइन तरीकों से संक्रमण से बचाएंक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?