Union Budget Bihar 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। इस बजट का एक खास पहलू यह रहने वाला है कि बिहार को लेकर क्या ऐलान होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और पिछली सरकारों ने भी चुनौवी मौसम में चुनावी राज्यों को कई तोहफे दिए हैं। मोदी सरकार तो वैसे भी इस बार क्योंकि गठबंधन दलों के सहारे चल रही है, ऐसे में सवाल उठता है- क्या फिर कुछ राज्यों पर ज्यादा मेहरबानी दिखाई जाएगी?
ऐसा कहा जा रहा है कि इस बजट में फिर सरकार नीतीश कुमार का ध्यान रख सकती है, इसका कारण यह है कि उनकी जेडीयू, एनडीए में एक अहम सदस्य है। दूसरे कार्यकाल का जो आखिरी बजट था, उसमें भी बिहार और आंध्र प्रदेश को लेकर कई ऐलान किए गए थे। सड़कों से लेकर मेडिकल कॉलेज तक की सौगात मिली थीं।
बिहार के रोड प्रोजेक्ट्स के लिए भी 26000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया था। फाइनेंस मिनिस्टर ने बिहार को पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे की सौगात दी थी। वैशाली और बोधगया के एक्सप्रेसवे की भी घोषणा की गई थी। इतना ही नहीं 4200 मेगावाट पावर प्लांट पीपैती में तैयार किए जाने की बात थी। इसकी कुल लागत करीब 21400 करोड़ रुपये थी। निर्मला सीतारमण ने इसके अलावा बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज बनाने की बात भी कही थी।
बजट में बिहार में पर्यटन को बढ़ाने पर जोर दिया गया था। काशी विश्वनाथ के तर्ज बिहार में महाबोधी कॉरिडोर, राजगीर बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनाने की बात हुई थी। इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनाने का भी ऐलान हुआ। वैसे पिछली बार के बजट में मेहरबानी तो आंध्र प्रदेश पर भी देखने को मिली थी, उस राज्य के लिए भी कई ऐलान हुए थे। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार बिहार और आंध्र प्रदेश को लेकर क्या ऐलान होने वाले हैं।