Today Bank Holiday: आज महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती की वजह से बैंक की छुट्टी रहने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के Negotiable Instruments Act के तहत भारत में बैंक छुट्टियों का निर्धारण होता है, जिसमें RTGS छुट्टियों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको आज बैंक में कुछ काम है तो यहां चेक कर ले कि आपके शहर में बैंक बंद है या फिर खुले…

क्या आज बैंक बंद है या खुले?

(19 अगस्त) मंगलवार को महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद रहने वाले हैं। 19 अगस्त 1908 को त्रिपुरा में उनका जन्म हुआ था। उन्हें त्रिपुरा के आधुनिक वास्तुकार के रूप में भी जाना जाता है।

दिल्ली-एनसीआर के कारखानों में चिंता! ट्रंप के नए टैरिफ ने बढ़ाई निर्यातकों की धड़कनें, करोड़ों की मशीने खा रही धूल

अगस्त 2025 बैंक हॉलिडे (August 2025 Bank Holiday)

  • – 23 अगस्त, 2025 को महीने के चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।
  • – 24 अगस्त, 2025 को रविवार है, जिस वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • – 25 अगस्त (शुक्रवार) को श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के कारण गुवाहाटी, असम में बैंक बंद रहेंगे।
  • – गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27 अगस्त (बुधवार) को बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, अहमदाबाद, बेलापुर, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।
  • – 28 अगस्त को नुआखाई के अवसर पर ओडिशा, भुवनेश्वर और पणजी, गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

1 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिक रहा Bitcoin! जानें कौन सी हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी

छुट्टी के दिन भी मिलती रहेगी ये बैंकिंग सर्विसेज

आप बैंक की छुट्टी के दिन भी सभी जरूरी वित्तीय सर्विसेज डिजिटल और सेल्फ-सर्विस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बिना किसी रुकावट के NEFT और RTGS सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। वही, एटीएम विड्रॉल और कार्ड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।