pakistan dependent for these things on india: भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव है और इस बार कारण बना है पहलगाम में निर्दोष-निहत्थे पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला। 28 पर्यटकों की मौत के बाद भारत के हर आम और खास शख्स में गुस्सा और दुख है। और हर कोई इस हमले का बदला लेना चाहता है। भारत ने इस हमले के पहले एक्शन के तौर पर कल (23 अप्रैल 2025) को कुछ बड़े ऐलान किए। भारत ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने, सिंधु समझौता खत्म करने और पाकिस्तान दूतावास बंद, पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और अटारी बॉर्डर पर आवाजाही बंद करने जैसे बड़े एक्शन लिए। लेकिन दोनों ही पड़ोसी मुल्क बहुत सारी चीजें एक-दूसरे को बेचते हैं और एक-दूसरे पर निर्भर हैं।
पाकिस्तान के लोग भारत से एक्सपोर्ट किए गए दाल, मसालों और बासमती चावल खाते हैं। लेकिन मौजूदा तनावपूर्ण माहौल के बाद सवाल हैं कि क्या भारत पाकिस्तान को जाने वाली चीजों पर भी रोक लगा देगा? ट्रेड का क्या होगा? आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन फूड आइटम्स के बारे में जो पाकिस्तान, भारत से खरीदता है। चलिए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें पड़ोसी मुल्क के लोग खूब चाव से खाते हैं…
पाकिस्तान में मची तबाही! पहलगाम हमले पर भारत के एक्शन के बाद लाखों करोड़ का नुकसान, सदमे में पड़ोसी
भारत की तुलना में 10 गुना छोटी अर्थव्यवस्था
गौर करने वाली बात है कि मार्च 2024 में ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा था कि पाक ‘भारत के साथ ट्रेड दोबारा शुरू करने के सवाल पर गंभीरता से विचार कर रहा है।’ डार ने यह भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहले ही दुबई और दूसरे देशों के जरिए व्यापार हो रहा है। इसके चलते लागत बड़ी है और डायरेक्ट ट्रेड की मांग भी है। बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, भारत की तुलना में 10 गुना छोटी है। और वहां ग्रोथ रेट लगातार कम हो रही है।
साल 2018-19 की बात करें तो भारत से कुल 2066.56 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट हुआ। जबकि इंपोर्ट यानी पाकिस्तान से कुल 494.87 करोड़ रुपये की वस्तुएं आयात की गईं। दोनों देशों के बीच कुल 2561.44 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। जो पिछले साल यानी 2017-18 में हुए कुल 2412.83 करोड़ रुपये के व्यापार से 6 प्रतिशत ज्यादा था।
भारत से इन चीजों का होता है पाकिस्तान निर्यात
भारत से इन चीजों का होता है पाकिस्तान निर्यात
-भारत पाकिस्तान को कई तरह के फूड आइटम्स भेजता है। इनमें अलग-अलग किस्म के मसाले, चावल और फल शामिल हैं। हर दिन के खाने में इस्तेमाल होने वाली ये चीजें काफी जरूरी हैं।
-भारत पाकिस्तान को मिर्च, हल्दी और जीरा एक्सपोर्ट करता है। बता दें कि ये तीनों ही चीजें कुकिंग के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
-बासमती चावल को उनकी लंबाई और सुगंध के लिए जाना जाता है। और भारत से बड़ी मात्रा में यह चावल एक्सपोर्ट होता है जो आमतौर पर बिरयानी में इस्तेमाल होता है।
-कई तरह के फल जैसे आम, केला और दूसरे मौसमी फल भी भारत से पाकिस्तान एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
-भारतीय चाय की महक दुनियाभर में मशहूर है। खासतौर पर असम और दार्जिलिंग में पैदा होने वाली चाय को खूब चाव से पाकिस्तान के लोग चुस्कियां लेकर पीते हैं।
-फलों के अलावा प्याज, लहसुन और आलू भी पाकिस्तान भेजे जाते हैं। सब्जियां खासतौर पर भारी मांग के दौरान कमी होने पर खासतौर से भारत से पाकिस्तान एक्सपोर्ट होती हैं।
-दालें, छोले और चने भी भारत से पाकिस्तान जाते हैं। हर दिन के खाने में पाकिस्तानी भारतीय दालों का जायका लेते हैं।