Tatkal Ticket Booking: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा तत्काल टिकट सर्विस के समय में बदलाव को लेकर कई तरह की खबरे सामने आरही थीं। इन खबरों के बाद आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह स्पष्ट किया है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट सर्विस के लिए बुकिंग टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि आईआरसीटीसी की तरफ से यह स्पष्टीकरण कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर 15 अप्रैल से तत्काल टिकट सिस्टम के टाइम में बदलाव को लेकर दावे किए गए थे।

IRCTC ने X पर कहा, ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तत्काल औ प्रीमियम तत्काल टिकट की अलग-अलग टाइमिंग को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ खबरें चल रही हैं। एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग के टाइम में बदलाव करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’ आईआरसीटीसी ने यह भी कहा कि एजेंट्स के लिए भी बुकिंग टाइमिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अडानी के लिए खुशखबरी, ट्रंप ने दी बड़ी राहत: रिश्वतखोरी पर नरम अमेरिकी सरकार, नहीं लागू होंगे ये कानून

तत्काल बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव की खबरों पर और स्पष्टता देते हुए आईआरसीटी ने लिखा, “तत्काल के लिए ई-टिकट चुनिंदा ट्रेनों के लिए ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा के दिन को छोड़कर, एक दिन पहले बुक किया जा सकता है।”

आईआरसीटीसी के अनुसार, “बुकिंग का समय समान होगा, और टिकट एसी क्लास (2ए/3ए/सीसी/ईसी/3ई) के लिए 10:00 बजे से और नॉन-एसी (एसएल/एफसी/2एस) के लिए 11:00 बजे से बुक किए जा सकते हैं।”

ITR Filing: अप्रैल में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया तो कब मिलेगा रिफंड? जानें क्या है नियम, हर डिटेल

IRCTC ने यह भी पुष्टि की, ‘अगर किसी ट्रेन को अपने शुरुआती स्टेशन से 2 अगस्त को रवाना होना है तो एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे शुरु होगी, जबकि नॉन-एसी क्लास के लिए 1 अगस्त को सुबह 11 बजे टिकट बुकिंग शुरु होगी।’

आईआरसीटीसी ने कहा कि “तत्काल बुकिंग सुविधा गंतव्य के लिए तत्काल कोटा वाले स्रोत/दूरस्थ स्टेशनों के बीच यात्रा के लिए 1एसी को छोड़कर किसी भी श्रेणी में तत्काल कोटा के तहत पुष्टि या प्रतीक्षासूची टिकट ऑफर करती है।”

प्लेटफॉर्म यह भी स्पष्ट करता है कि तत्काल ई-टिकट पर एक PNR के तहत अधिकतम चार यात्रियों के लिए टिकट बुक किया जा सकता है। आईटीसीटीसी ने कहा कि यात्रियों के लिए तत्काल शुल्क सामान्य टिकटों के अलावा वसूला जाता है।

IRCTC पर टिकट बुक करने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास IRCTC अकाउंट हो।

स्टेप 1: नया आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर सबसे ऊपर दांये कोने में दिए ‘Register’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एंटर करें और एक पासवर्ड क्रिएट करें। ध्यान रखें कि सभी जानकारी सही तरीके से भरें।

स्टेप 4: इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को एंटर करें।

स्टेप 5: अब प्रोसीड करने के लिए ‘Submit’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) रिसीव होगा।

स्टेप 7: अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई करने के लिए दिए गए फील्ड में OTP एंटर करें।

स्टेप 8: मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफाई करने के बाद आप ‘My Profile’ पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां सभी जरूरी डिटेल्स जैसे एड्रेस, जेंडर और राष्ट्रीयता एंटर करें।

स्टेप 9: ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको अपने अकाउंट में पैसेंजर एड करने की जरूरत होगी। इसके लिए ‘Master List’ टैब पर क्लिक करें और अपना नाम, उम्र, लिंक व आईडी प्रूफ जैसी डिटेल्स एंटर करें।

स्टेप 10: पैसेंजर एड करने के बाद, आप ट्रेन सर्च करना शुरु कर सकते हैं। Source स्टेशन, Destination स्टेशन एंटर करें और फिर यात्रा की तारीख और ट्रैवल क्लास एंटर करें।

स्टेप 11: अब ट्रेन व क्लास सिलेक्ट करें और फिर ‘Book Now’ बटन पर सिलेक्ट करें।

स्टेप 12: इसके बाद पैसेंजर डिटेल्स जैसे उनका नाम, उम्र व आईडी प्रूफ एंटर करें। पेमेंट मेथड चुनें और पेमेंट करें।

स्टेप 13: पेमेंट सफल होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन मैसेज रिसीव होगा। आप चाहें तो ई-टिकट प्रिंट करने के साथ इसे सेव कर सकते हैं। इसके बाद आप ट्रैवल करते समय प्रिंट या फोन में सेव टिकट दिखा सकते हैं।