देश की नंबर वन आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कोरोना वायरस के इस संकट के दौर में भी 40,000 नए ग्रैजुएट्स को भर्ती करने का ऐलान किया है। कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि वह इस साल अप्रेजल नहीं करेगी। हालांकि उसने इसके अलावा अन्य सभी वादों पर कायम रहने की बात कही है। यही नहीं कंपनी का कहना है कि वह किसी भी तरह का सैलरी कट या लेऑफ नहीं करेगी। इस बीच शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 7.9 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से इस साल हायरिंग जारी रखने के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में निवेशकों का उत्साह देखने को मिला।

दरअसल कंपनी ने जिन 40,000 ग्रैजुएट्स की भर्ती का ऐलान किया है, उन्हें पहले ही ऑफर दिए जा चुके थे। इनके अलावा नई भर्तियां अब नहीं निकाली जाएंगी। इससे पहले गुरुवार को ही टीसीएस ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटिड रेवेन्यू में 5.1 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है और 39,946 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। आईटी सर्विसेज कंपनियां टीसीएस, विप्रो और इन्फोसिस के भारत समेत दुनिया भर में दफ्तर हैं। खासतौर पर ये कंपनियां भारत समेत उत्तरी अमेरिका और यूरोप में भी अपनी सेवाएं दे रही हैं।

मोतीलाल ओसवाल से जुड़े एक विश्लेषक ने बताया, ‘कोरोना का यह संकट निकट भविष्य में डिमांड, सप्लाई, प्राइसिंग से लेकर वर्किंग कैपिटल तक के मामले में चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। हालांकि यह उम्मीद की जा रही है कि टीसीएस इन चुनौतियों से निपटने में काफी सक्षम है।’ बता दें कि टीसीएस की ओर से तिमाही नतीजे जारी किए जाने के एक दिन पहले ही आईटी दिग्गज कंपनी विप्रो ने कहा था कि वह मौजूदा क्वार्टर में ग्रोथ का अनुमान नहीं बता सकती। कंपनी का कहना था कि कोरोना के संकट के चलते भविष्य अनिश्चित नजर आ रहा है। ऐसे में अभी से कोई भी अनुमान जाहिर करना संभव नहीं लगता। इसके अलावा टीसीएस ने भी कहा है कि लॉकडाउन के चलते उसकी ग्रोथ भी प्रभावित हुई है।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करेंगृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क |  इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?