पंचायती राज दिवस के मौके पर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना को लॉन्च किया। इस स्कीम को ग्रामीण इलाकों में आवासीय संपत्तियों की पैमाइश करने और उनके दस्तावेजीकरण के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। इस स्कीम के तहत ड्रोन के जरिए हर गांव की सीमा के तहत आने वाली संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जाएगा और फिर लोगों को उनकी संपत्ति के हक से जुड़े दस्तावेज प्रदान किए जाएंगे। पीआईबी के मुताबिक इस स्कीम का बड़ा फायदा यह होगा कि लोग अपनी संपत्तियों का वित्तीय इस्तेमाल भी कर पाएंगे। यही नहीं गांवों की आवासीय संपत्तियों पर भी शहरों की तरह लोन मिल सकेंगे। इसके अलावा लोगों को की संपत्तियों को अवैध कब्जों से भी मुक्त कराया जा सकेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ई-ग्राम स्वराज और स्वामित्व योजना के लिए दो पोर्टल भी लॉन्च किए हैं। ई-ग्राम ऐप भी लॉन्च किया गया है। इसके जरिए गांवों में चलने वाली परियोजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर देश भर की ग्राम पंचायतों को डिजिटली संबोधित करते हुए स्वामित्व योजना का ऐलान किया। आइए जानते हैं, क्या हैं ई-ग्राम स्वराज ऐप और स्वामित्व योजना के मायने…
गांव के घरों पर भी मिलेंगे शहरों की तरह लोन: अब स्वामित्व योजना की बात की जाए तो इसके जरिए ग्रामीणों को अपनी संपत्तियों के दस्तावेज हासिल हो सकेंगे। अब तक गांवों में आबादी की भूमि का कोई दस्तावेजीकरण नहीं होता था। अब संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। पीएम ने बतााय कि शहरों की तरह गांवों में भी लोग बैंकों से लोन ले सकेंगे। अभी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में इस योजना को ट्रायल के तौर पर शुरू कर रहे हैं। फिर इसे देश के हर गांव में लागू किया जाएगा।
ई-ग्राम स्वराज ऐप मिलेगी गांव की हर परियोजना की जानकारी: ई-ग्राम स्वराज ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड और उनके कामकाज की जानकारी हर ग्रामीण को मिल सकेगी। पीएम मोदी ने कहा कि इसके माध्यम से पारदर्शिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी। इसी से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गांव के हर व्यक्ति को पता होगा कि क्या योजना चल रही है, कितना पैसा खर्च हो रहा है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?